भारत नेपाल सीमा विवाद India Nepal Border Dispute In Hindi भारत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के केन्द्र शासित प्रदेश बनाये जाने के बाद अपना नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है । यह नक्शा भारत सरकार द्वारा 1 नवम्बर शनिवार को जारी किया गया था , इसमें पाक अधिकृत कश्मीर को जम्मू कश्मीर में जबकि गिलगीत - बाल्टिस्तान को लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश का हिस्सा दिखाया गया है। वही भारत व नेपाल के बीच काला पानी नामक जगह को लेकर विवाद हो गया है , नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा की उसे भारत के नये नक्शे की जानकारी मिडिया द्वारा प्राप्त हुई है , गौरतलब है कि नेपाल काला पानी को अपने धारचूला जिले का हिस्सा मानता है जबकि भारत के द्वारा इसे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा दिखाया गया है । भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव ने यह साफ कर दिया है कि काला पानी भारत का ही अंग है व भारत के राजनीतिक मानचित्र में कोई त्रुटी नहीं है ।
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.