Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

Uttarakand GK quiz in hindi

  Uttarakand GK quiz in Hindi part-01 Uttarakand  GK quiz in hindi for uksssc and UK PSC and other Uttarakand related exams . यहां दिए गए उत्तराखंड जीके क्विज संबंधी प्रश्न उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है- Loading… Uttarakand GK quiz in hindi Uttarakand GK quiz in hindi for uksssc Uttarakand GK quiz Uttarakand GK for UKPSC Uttarakand GK Hindi Best Uttarakand GK questions in hindi.

Daily Current affairs Quiz in hindi

  Daily current affairs quiz इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे महत्वपूर्ण डेली करंट अफेयर्स क्विज ( daily current affairs quiz ) जो आपके आगामी सभी महत्वपूर्ण सरकारी परीक्षाओं के लिए Dail quiz महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग पर हम रोज इसी प्रकार की करंट अफेयर या सामान्य ज्ञान क्विज ( GK Quiz ) हिंदी भाषा में अपलोड करेंगे, आपका ज्यादा समय न लेते हुए आइए शुरू करते हैं आज की क्विज- Loading…

संज्ञा एवं उनके प्रकार

  संज्ञा किसे कहते हैं? किसी प्राणी, वस्तु, स्थान,भाव आदि के नाम को ही संज्ञा कहा जाता है। 1. व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के प्रकार व उनके उदाहरण - व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा ( Noun ) तीन प्रकार का होती है - रुढ संज्ञा- इस प्रकार की  संज्ञा में कोई भी सार्थक नाम आता सकता है, जैसे - कृष्ण, यमुना आदि। यौगिक संज्ञा- यह दो सार्थक शब्दों से मिली संज्ञा होती है , जैसे- पनघट, पाठशाला योगरुढ़ संज्ञा- यहां पर प्रयुक्त का अर्थ कुछ और ही होता है, जैसे- जलज का अर्थ “जल में उत्पन्न वस्तु” 2. अर्थ के आधार पर संज्ञा के प्रकार- अर्थ के आधार पर संज्ञा पांच प्रकार की होती है। व्यक्तिवाचक संज्ञा जातिवाचक संज्ञा द्रव्यवाचक संज्ञा समूहवाचक संज्ञा भाववाचक संज्ञा अब हम अर्थ की दृष्टि से संज्ञा के प्रकार तथा उदाहरणों को विस्तृत रूप में पढ़ेंगे व्यक्तिवाचक संज्ञा जिस संज्ञा से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध (ज्ञान) होता है उन्हें ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण राम, गंगा,पटना , दिल्ली आदि। जातिवाचक संज्ञा जिस संज्ञा से जाति का ज्ञान होता है उसे जातिवाचक...