सदैव बहुवचन में प्रयोग होने वाले शब्द यहां कुछ ऐसे शब्द दिए गए हैं जो हिंदी भाषा के वाक्यों में सदैव बहुवचन में प्रयुक्त होते हैं- प्राण- मेरे प्राण छटपटाने लगे। दर्शन- मैंने आपके दर्शन कर लिए। आंसू- आंखों से आंसू निकल पड़े। होश- शेर को देखते ही मेरे होश उड़ गए । बाल- मैंने बाल कटा दिए। हस्ताक्षर- मैंने कागज पर हस्ताक्षर कर दिए।
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.