प्रमुख बौद्ध संगीतियाँ प्रमुख बौद्ध संगीतियां एक अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि यह बार-बार अनेक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है, इसलिए बौद्ध संगीतियों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को नीचे दिया गया है- प्रश्न : बौद्ध संगीतियो की संख्या कितनी है , इनका समय तथा ये किसके शासन काल मे सम्पन्न हुई थी ? उत्तर : बौद्ध संगीतियाँ की संख्या 4 है तथा इनका विवरण निम्न है - 1. प्रथम बौद्ध संगीति 483 ईस्वी पूर्व राजगृह नामक स्थान पर अजातशत्रु के शासन काल मे हुई थी । 2. द्वितीय बौद्ध संगीति 383 ईस्वी पूर्व वैशाली नामक स्थान पर कालाशोक के शाशन काल मे सम्पन हुई थी । 3. तृतीय बौद्ध संगीति 255 ईस्वी पूर्व पाटलिपुत्र नामक जगह पर अशोक के शाशन काल में सम्पन्न हुई थी । 4. चतुर्थ बौद्ध संगीति ईस्वी की प्रथम शताब्दी में कुण्डलवंन ( कश्मीर ) में , कनिष्क के समय मे हुई थी । यह अंतिम बौद्ध संगीति थी । यह भी पढ़ें 👇 अनुवांशिक रोग || Genetic Disease Dow Jones Industrial Average ( DJIA ) क्या है? बौद्ध धर्म | Baudh Dharm स्वतंत्र भ...
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.