1) इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का आयोजन कहां किया गया था व इसकी थीम क्या थी? - इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का आयोजन ब्रिटेन में किया गया था, इसकी थीम- बी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड था, 2) मंगोलियाई कंजूर क्या है? - मंगोलियाई कंजूर एक प्रकार की पांडुलिपि है, यह सरकार द्वारा पांडुलिपियों के पुनः मुद्रित अंक जारी करने के बाद चर्चा में आई थी,पांडुलिपियों का पुनः मुद्रीकरण राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के तहत किया जा रहा है। 3) भारत के किस सौर ऊर्जा परियोजना ने वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अवार्ड को प्राप्त किया है- मध्य प्रदेश में स्थित रीवा नामक जगह पर लगी अल्ट्रा सोलर पावर प्रोजेक्ट को वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के द्वारा यह अवार्ड दिया गया है। 4) जम्मू और कश्मीर के कठुआ और अखनूर जिलों समेत सीमावर्ती क्षेत्र में रणनीतिक महत्व के पुलों का निर्माण किस परियोजना के तहत किया जा रहा है- प्रोजेक्ट संपर्क के तहत, 5) श्रम सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रम सुधारों से जुड़े इस कानून को विशेषज्ञों से राय लेने के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है- ...
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.