1) इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का आयोजन कहां किया गया था व इसकी थीम क्या थी?
- इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का आयोजन ब्रिटेन में किया गया था, इसकी थीम- बी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड था,
2) मंगोलियाई कंजूर क्या है?
- मंगोलियाई कंजूर एक प्रकार की पांडुलिपि है, यह सरकार द्वारा पांडुलिपियों के पुनः मुद्रित अंक जारी करने के बाद चर्चा में आई थी,पांडुलिपियों का पुनः मुद्रीकरण राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के तहत किया जा रहा है।
3) भारत के किस सौर ऊर्जा परियोजना ने वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अवार्ड को प्राप्त किया है- मध्य प्रदेश में स्थित रीवा नामक जगह पर लगी अल्ट्रा सोलर पावर प्रोजेक्ट को वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के द्वारा यह अवार्ड दिया गया है।
4) जम्मू और कश्मीर के कठुआ और अखनूर जिलों समेत सीमावर्ती क्षेत्र में रणनीतिक महत्व के पुलों का निर्माण किस परियोजना के तहत किया जा रहा है- प्रोजेक्ट संपर्क के तहत,
5) श्रम सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रम सुधारों से जुड़े इस कानून को विशेषज्ञों से राय लेने के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है-
श्रम सुधारों से संबंधित यह कानून मजदूरी संहिता है।
6) हाल ही में हुए बॉयलर विस्फोट के मामले में एनजीटी द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बाद चर्चा में रहे एनएलसी इंडिया लिमिटेड का संबंध किससे है व यह कहां पर स्थित है- एनएलसी इंडिया लिमिटेड का संबंध कोयले के खनन से है जो तमिलनाडु की नेवेली नामक जगह में स्थित है।
7) स्वचालित मौसम केंद्र का संबंध किससे है?
- स्वचालित मौसम केंद्र का संबंध ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम की भविष्यवाणी से हैं, जिसे भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के द्वारा चलाया जा रहा है, स्वचालित मौसम केंद्र भारत के 200 जिलों में लगाए जाएंगे।
8) महाराष्ट्र में बाघ गलियारों में रोड का निर्माण क्या जा रहा है जिसके कारण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( NTCA ) चर्चा में रहा, इसकी स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई व इसका अध्यक्ष कौन होता है?
- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत की गई है, जिसके पदेन अध्यक्ष भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री होते हैं।
9) DPIIT के द्वारा किस समय सीमा के भीतर ई-कॉमर्स कंपनियों को प्रोडक्ट लिस्टिंग पर कंट्री ऑफ ओरिजिन की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं- 1 अगस्त 2020 तक
10) किस देश ने विमानों के अंदर हाई स्पीड सैटलाइट इंटरनेट सिस्टम का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है- चीन ने, विमानों के अंदर हाई स्पीड सैटलाइट इंटरनेट सिस्टम के दौरान 100 mbps की स्पीड प्राप्त की,
11) नेपाल के किस सांसद ने नेपाल सरकार के द्वारा कालापानी, लिपुलेख एवं लिंपियाधुरा को नेपाल के नए नक्शे में शामिल करने का विरोध किया है- सरिता गिरी ने, जिसके बाद इन्हें पार्टी व सांसद पद से हटा दिया गया है ।
12) चीन के बाद किस देश ने भारत के टीवी चैनलों के अपने देश में होने वाले प्रसारण पर रोक लगा दी है- नेपाल ने , नेपाल के द्वारा भारत के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर रोक नहीं लगाई गई है।
Current affairs July 2020
Current affairs July
Best current affairs of July
- इंडिया ग्लोबल वीक 2020 का आयोजन ब्रिटेन में किया गया था, इसकी थीम- बी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड था,
2) मंगोलियाई कंजूर क्या है?
- मंगोलियाई कंजूर एक प्रकार की पांडुलिपि है, यह सरकार द्वारा पांडुलिपियों के पुनः मुद्रित अंक जारी करने के बाद चर्चा में आई थी,पांडुलिपियों का पुनः मुद्रीकरण राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के तहत किया जा रहा है।
3) भारत के किस सौर ऊर्जा परियोजना ने वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अवार्ड को प्राप्त किया है- मध्य प्रदेश में स्थित रीवा नामक जगह पर लगी अल्ट्रा सोलर पावर प्रोजेक्ट को वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के द्वारा यह अवार्ड दिया गया है।
4) जम्मू और कश्मीर के कठुआ और अखनूर जिलों समेत सीमावर्ती क्षेत्र में रणनीतिक महत्व के पुलों का निर्माण किस परियोजना के तहत किया जा रहा है- प्रोजेक्ट संपर्क के तहत,
5) श्रम सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रम सुधारों से जुड़े इस कानून को विशेषज्ञों से राय लेने के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है-
श्रम सुधारों से संबंधित यह कानून मजदूरी संहिता है।
6) हाल ही में हुए बॉयलर विस्फोट के मामले में एनजीटी द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बाद चर्चा में रहे एनएलसी इंडिया लिमिटेड का संबंध किससे है व यह कहां पर स्थित है- एनएलसी इंडिया लिमिटेड का संबंध कोयले के खनन से है जो तमिलनाडु की नेवेली नामक जगह में स्थित है।
7) स्वचालित मौसम केंद्र का संबंध किससे है?
- स्वचालित मौसम केंद्र का संबंध ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम की भविष्यवाणी से हैं, जिसे भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के द्वारा चलाया जा रहा है, स्वचालित मौसम केंद्र भारत के 200 जिलों में लगाए जाएंगे।
8) महाराष्ट्र में बाघ गलियारों में रोड का निर्माण क्या जा रहा है जिसके कारण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( NTCA ) चर्चा में रहा, इसकी स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई व इसका अध्यक्ष कौन होता है?
- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत की गई है, जिसके पदेन अध्यक्ष भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री होते हैं।
9) DPIIT के द्वारा किस समय सीमा के भीतर ई-कॉमर्स कंपनियों को प्रोडक्ट लिस्टिंग पर कंट्री ऑफ ओरिजिन की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं- 1 अगस्त 2020 तक
10) किस देश ने विमानों के अंदर हाई स्पीड सैटलाइट इंटरनेट सिस्टम का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है- चीन ने, विमानों के अंदर हाई स्पीड सैटलाइट इंटरनेट सिस्टम के दौरान 100 mbps की स्पीड प्राप्त की,
11) नेपाल के किस सांसद ने नेपाल सरकार के द्वारा कालापानी, लिपुलेख एवं लिंपियाधुरा को नेपाल के नए नक्शे में शामिल करने का विरोध किया है- सरिता गिरी ने, जिसके बाद इन्हें पार्टी व सांसद पद से हटा दिया गया है ।
12) चीन के बाद किस देश ने भारत के टीवी चैनलों के अपने देश में होने वाले प्रसारण पर रोक लगा दी है- नेपाल ने , नेपाल के द्वारा भारत के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर रोक नहीं लगाई गई है।
Current affairs July 2020
Current affairs July
Best current affairs of July
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box