Current affairs- सिंधु सभ्यता कालीन स्थल धौलावीरा यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल
* धौलावीरा, का संबंध सिंधु सभ्यता से है यह सिंधु सभ्यता का एक महत्वपूर्ण स्थल है, यह गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है।
* धौलावीरा शहर का आकार समांतर चतुर्भुज के आकार का था जो चारों तरफ से एक मजबूत दीवार से घिरा हुआ मिलता है, धौलावीरा कच्छ के रण के मध्य में खड़ीर नामक द्वीप पर स्थित है।
* धौलावीरा को कोटड़ा टिम्बा ( Kotada Timba ) के नाम से भी जाना जाता है, धौलावीरा कर्क रेखा पर स्थित है।
भारत में वर्तमान में कुल कितने विश्व धरोहर स्थल है?
धौलावीरा के विश्व धरोहर सूची में शामिल होने के बाद भारत में कुल 40 विश्व धरोहर स्थल हो चुके हैं, इनमें से 32 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और एक मिश्रित विश्व धरोहर स्थल शामिल है।
* तेलंगाना का रामप्पा लिंगेश्वर मंदिर ( रामप्पा मंदिर) हाल ही में भारत का 39 वां विश्व धरोहर स्थल घोषित हुआ।
गुजरात में कुल कितने विश्व धरोहर स्थल हैं?
वर्तमान समय में गुजरात में चार यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं-
4) गुजरात के कच्छ जिले में स्थित धौलावीरा।
"आप Fynclick पढ़ रहे हैं , आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें अपने अनुभव अवश्य ( कमेंट शेक्शन में ) शेयर करें, और अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर कर हमारी अच्छा कंटेंट बनाने में मदद करें- धन्यवाद"- Team Fynclick 🙏
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box