पर्यायवाची शब्द क्या होते हैं? वे शब्द जिनके अर्थ एक समान होते हैं पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं। महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द- पर्यायवाची शब्द सभी हिंदी भाषी राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, पर्यायवाची शब्द उन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जिनमें हिंदी परीक्षा का एक विषय होता है, इसके अलावा पर्यायवाची शब्द विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा में भी पूछे जाते हैं, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे NET JRF , UPSC , State PCS , UPPSC , UKPSC, MPPSC, BPSC, RAS, UKSSSC , VDO, VPDO, Forest Guard की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले पर्यायवाची शब्दों की- 1) स्वर्ग के पर्यायवाची शब्द हैं- सुरलोक, दिव्यधाम, ब्रह्माधाम, द्यौ 2) सीता शब्द के पर्यायवाची शब्द हैं- वैदेही, भूमिका, जनकतनया, जनकनंदिनी , रामप्रिया 3) सहेली शब्द के पर्यायवाची हैं- आली, सहचरी, सजनी, सरैन्ध्री 4) समीप शब्द के पर्यायवाची हैं- सन्निकट, आसन्न 5) सेना शब्द के पर्यायवाची हैं- ऊनी, कटक,दल,चमू,अनीक,अनीकिनी 6) साधु के पर्यायवाची शब्द हैं- सज्जन,भद्र, सभ्य, शिष्ट, कुलीन 7) जल के पर्यायवा...
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.