Static GK- समताप मंडल( stratosphere ) की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
1) समताप मंडल (Stratosphere) पृथ्वी की सतह से आकाश की ओर जाने में पढ़ने वाला दूसरा मंडल है, इसका विस्तार 18 से 32 किलोमीटर की ऊंचाई तक होता है।
2) समताप मंडल (Stratosphere) की मोटाई धुर्वों पर अधिक होती है, जबकि कभी-कभी विषुवत रेखा पर इसका लोप हो जाता है।
3) समताप मंडल (Stratosphere) में मौसमी घटनाएं नहीं होती है, जैसे आंधी आना, बादलों का गर्जना, बिजली का कड़कना, धूल कण एवं जलवाष्प आदि कुछ नहींं पाया जाता है।
5) कभी-कभी समताप मंडल (Stratosphere) में विशेष प्रकार के बादलों का निर्माण होता है जिन्हें मूलाभ मेघ ( Mother of pearl cloud ) कहते हैं।
वायुमंडल में कुल कितनी परतें पाई जाती हैं?
वायुमंडल में कुल 5 परतें पाई जाती है-
1) क्षोभमंडल (छोभ मंडल)- Troposphere
2) समताप मंडल (Stratosphere)
3) ओजोन मंडल (Ozonosphere)
4) आयन मंडल (Ionosphere)
5) बाह्य मंडल ( Exosphere )
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box