रैम (RAM) तथा रोम (ROM) क्या होते हैं? रैम (RAM) तथा रोम (ROM) कंप्यूटर { या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक युक्ति ( Device ) में } में प्रयुक्त होने वाली मेमोरी के प्रकार हैं, इस आर्टिकल में हम रैम तथा रोम के बारे में विस्तार से जानेंगे। मैमोरी (Memory) क्या होती है? मैमोरी का हिंदी में अर्थ होता है याददाश्त, इसका किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में प्रयोग किया जा सकता है, यह उस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भौतिक रूप से प्रयोग की जाती है, किसी डिवाइस की मेमोरी उसी डिवाइस के अंदर या उसके बाहर ( इस प्रकार की मेमोरी को क्लाउड मेमोरी के नाम से जाना जाता है) भी हो सकती है। मैमोरी का क्या काम होता है? मेमोरी का प्रयोग डाटा ( Data ), सूचना ( Information) तथा इंस्ट्रक्शन ( Instructions) को संग्रहित करने में किया जाता है। मैमोरी कितने प्रकार ( Types Of Memory ) की होती है? मैमोरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है- 1) प्राथमिक मैमोरी ( Primary Memory)- यह मैमोरी डिवाइस के अंदर ही उपस्थित रहती है। प्राइमरी मैमोरी के उदाहरण- RAM, ROM, Cache(कैश) Memory 2) द्वितीयक मैमोरी ( Secondary / Auxi...