Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

गुण संधि व इसके उदाहरण

  गुण संधि- गुण संधि , स्वर संधि का एक प्रकार है। गुण संधि की परिभाषा- गुण संधि की परिभाषा अनुसार, यदि ‘अ' और ‘आ’ के बाद ‘इ’ या ‘ई’ , ‘उ’ या ‘ऊ’ और ‘ऋ’ स्वर आए तो दोनों के मिलने से क्रमश: ‘ए', ‘ओ' और ‘अर्' हो जाते हैं, जैसे- गुण संधि के 50 उदाहरण- गुण संधि के 50 उदाहरण निम्नलिखित हैं, यह सभी उदाहरण उन सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है जिनमें हिंदी पूछे जाती है। गुण संधि का (अ+इ=ए) नियम- नर+इंद्र = नरेंद्र सुर+इंद्र = सुरेंद्र पुष्प+इंद्र = पुष्पेंद्र सत्यम+इंद्र = सत्येंद्र  गुण संधि का (अ+ई=ए) नियम- नर+ईश= नरेश परम+ईश्वर = परमेश्वर सोम+ईश= सोमेश कमल+ईश= कमलेश गुण संधि का (आ+इ=ए) नियम- रमा+इंद्र= रमेंन्द्र महा+इंद्र=महेंद्र यथा+इष्ट= यथेष्ट राजा+इंद्र=राजेंद्र गुण संधि का (आ+ई=ए) नियम- महा+ईश=महेश उमा+ईश=उमेश राका+ईश=राकेश रमा+ईश=रमेश गुण संधि का (अ+उ=ओ) नियम- वीर+उचित= वीरोचित मानव+उचित=मानवोचित पर+उपकार= परोपकार हित+उपदेश=हितोपदेश गुण संधि का (अ+ऊ=ओ) नियम- सूर्य+ऊर्जा=सूर्योर्जा नव+ऊढा=नंवोढा जल+ऊर्मि=जलोर्मि समुद्र+ऊर्मि=समुद्रोर्मि गुण संधि का (आ+उ=ओ) न...

रैम (RAM) तथा रोम (ROM) क्या होती हैं तथा ये कितने प्रकार की होती हैं?

  रैम (RAM) तथा रोम (ROM)  क्या होते हैं? रैम (RAM) तथा रोम (ROM) कंप्यूटर { या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक युक्ति ( Device ) में }  में प्रयुक्त होने वाली मेमोरी के प्रकार हैं, इस आर्टिकल में हम रैम तथा रोम के बारे में विस्तार से जानेंगे। मैमोरी (Memory) क्या होती है? मैमोरी का हिंदी में अर्थ होता है याददाश्त, इसका किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में प्रयोग किया जा सकता है, यह उस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भौतिक रूप से प्रयोग की जाती है, किसी डिवाइस की मेमोरी उसी डिवाइस के अंदर या उसके बाहर ( इस प्रकार की मेमोरी को क्लाउड मेमोरी के नाम से जाना जाता है) भी हो सकती है। मैमोरी का क्या काम होता है? मेमोरी का प्रयोग डाटा ( Data ), सूचना ( Information) तथा इंस्ट्रक्शन ( Instructions) को संग्रहित करने में किया जाता है। मैमोरी कितने प्रकार ( Types Of Memory ) की होती है? मैमोरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है- 1) प्राथमिक मैमोरी ( Primary Memory)- यह मैमोरी डिवाइस के अंदर ही उपस्थित रहती है। प्राइमरी मैमोरी के उदाहरण- RAM, ROM, Cache(कैश) Memory 2) द्वितीयक मैमोरी ( Secondary / Auxi...