रैम (RAM) तथा रोम (ROM) क्या होते हैं?
रैम (RAM) तथा रोम (ROM) कंप्यूटर { या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक युक्ति ( Device ) में } में प्रयुक्त होने वाली मेमोरी के प्रकार हैं, इस आर्टिकल में हम रैम तथा रोम के बारे में विस्तार से जानेंगे।
मैमोरी (Memory) क्या होती है?
मैमोरी का हिंदी में अर्थ होता है याददाश्त, इसका किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में प्रयोग किया जा सकता है, यह उस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भौतिक रूप से प्रयोग की जाती है, किसी डिवाइस की मेमोरी उसी डिवाइस के अंदर या उसके बाहर ( इस प्रकार की मेमोरी को क्लाउड मेमोरी के नाम से जाना जाता है) भी हो सकती है।
मैमोरी का क्या काम होता है?
मेमोरी का प्रयोग डाटा ( Data ), सूचना ( Information) तथा इंस्ट्रक्शन ( Instructions) को संग्रहित करने में किया जाता है।
मैमोरी कितने प्रकार ( Types Of Memory ) की होती है?
मैमोरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है-
1) प्राथमिक मैमोरी ( Primary Memory)-
यह मैमोरी डिवाइस के अंदर ही उपस्थित रहती है।
प्राइमरी मैमोरी के उदाहरण-
RAM, ROM, Cache(कैश) Memory
2) द्वितीयक मैमोरी ( Secondary / Auxiliary Memory)-
द्वितीयक मैमोरी वह मैमोरी होती है, जो किसी डिवाइस में, डिवाइस की मेमोरी क्षमता बढ़ाने के लिए बाहर से जोड़ी जाती है।
द्वितीयक मेमोरी के प्रकार-
1) Optical Disc Type Secondary Memory.
2) Magnetic Disc Type Secondary Memory.
रैम क्या है ( What is RAM )?
रैम (RAM) प्राथमिक मेमोरी का एक प्रकार है, रैम (RAM) वर्तमान के कार्यों में प्रयुक्त होने वाली मैमोरी है, रैम (RAM) एक वोलेटाइल मैमोरी है, रैम (RAM) एक अस्थाई मैमोरी है।
रैम (RAM) का पूरा नाम (Full Form) क्या होता है?
रैम का पूरा नाम रेंडम एक्सेस मैमोरी होता है।
RAM- Random Access Memory.
रैम मेमोरी कितने प्रकार (Types of RAM) की होती है?
रैम मैमोरी दो प्रकार की होती है-
1. S-RAM= Static Random Access Memory
* एस- रैम (S-RAM) का पूरा नाम स्टैटिक रेंडम एक्सेस मैमोरी होता है।
* इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।
* S-RAM बहुत कम रिफ्रेश होती है।
2. D- RAM= Dynamic Random Access Memory
* डी- रैम (D-RAM) का पूरा नाम, डायनेमिक रेंडम एक्सेस मैमोरी होता है।
* डी- रैम (D-RAM) में परिवर्तन किया जा सकता है।
* डी- रैम (D-RAM) , 1 मिनट में 1000 बार रिफ्रेश होती है।
रोम मैमोरी (ROM) क्या होती है?
रोम मेमोरी (ROM) प्राथमिक मैमोरी का एक प्रकार है।
* रोम (ROM) का प्रयोग डाटा (Data) को स्थाई रूप से स्टोर करने में किया जाता है।
* रोम एक नॉन वोलेटाइल (स्थाई) मैमोरी है।
रोम मैमोरी कितने प्रकार की होती है?
रोम मैमोरी तीन प्रकार की होती है-
1. P-ROM (Programmable Read Only Memory) -
पी-रोम (P-ROM) का पूरा नाम प्रोग्रामेबल रीड ओनली मैमोरी होता है, पी-रोम (P-ROM) मे लिखे गये डाटा को मिटाया नहीं जा सकता है।
2. EP-ROM ( Erasable Programmable Read Only Memory )-
* ईपी-रोम (EP-ROM) का पूरा नाम इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मैमोरी होता है।
* ईपी-रोम (EP-ROM) में लिखे गए डाटा को को केवल अल्ट्रावायलेट किरणों ( Ultraviolet Rays) की मदद से मिटाया जा सकता है।
3. EEP-ROM ( Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)-
* इस मैमोरी में विद्युत की सहायता से डाटा को डिलीट किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box