Fynclick
Fynclick.blogspot.com
मंगलवार को लोकसभा में भारी मतों से पारित होने के बाद सवर्णों को दिया जाना वाला 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाला 124 वां संविधान संशोधन विधेयक आज राज्य सभा में पेश किया गया है इसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री थावर चंद गहलौत ने राज्य सभा मे पेश किया है , आपको यह बता दें कि आज यानी इस बुधवार को इस शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्य दिवस है , वेसे इस साल शीतकालीन सत्र 8 जनवरी को समाप्त होना था परंतु इसे एक दिन के लिए बढ़ाया गया है , कोंग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सवर्णों को दिए जाने वाले इस बिल यानी अद्यादेश का समर्थन किया था , कल यानी मंगलवार 8 जनवरी को लोकसभा में पेश हुए इस बिल के विपक्ष में मात्र 3 वोट पड़े थे .
रेलवे ए एल पी व टेक्नीशियन के लिए रेलव ने जारी किया एग्जाम सिटी
गौरतलब है कि लोकसभा तथा राज्य सभा मे पेश हुए किस भी बिल को कानून में परिवर्तित करने के लिए सदन के 2/3 यानी दो तिहाई लोगो के समर्थन की आवश्कता होती है , अब देखना यह होगा कि क्या आज यह बिल राज्य में पास होकर कानून बन पाएगा ?
Fynclick.blogspot.com
सवर्णों को दिया जाने वाला 10% आरक्षण पर संविधान में संशोधन विधेयक राज्य सभा में विचाराधीन
मंगलवार को लोकसभा में भारी मतों से पारित होने के बाद सवर्णों को दिया जाना वाला 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाला 124 वां संविधान संशोधन विधेयक आज राज्य सभा में पेश किया गया है इसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री थावर चंद गहलौत ने राज्य सभा मे पेश किया है , आपको यह बता दें कि आज यानी इस बुधवार को इस शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्य दिवस है , वेसे इस साल शीतकालीन सत्र 8 जनवरी को समाप्त होना था परंतु इसे एक दिन के लिए बढ़ाया गया है , कोंग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सवर्णों को दिए जाने वाले इस बिल यानी अद्यादेश का समर्थन किया था , कल यानी मंगलवार 8 जनवरी को लोकसभा में पेश हुए इस बिल के विपक्ष में मात्र 3 वोट पड़े थे .
रेलवे ए एल पी व टेक्नीशियन के लिए रेलव ने जारी किया एग्जाम सिटी
गौरतलब है कि लोकसभा तथा राज्य सभा मे पेश हुए किस भी बिल को कानून में परिवर्तित करने के लिए सदन के 2/3 यानी दो तिहाई लोगो के समर्थन की आवश्कता होती है , अब देखना यह होगा कि क्या आज यह बिल राज्य में पास होकर कानून बन पाएगा ?
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box