#Fynclick
Fynclick.blogspot.com
Breaking News Of The Day
सी बी आई चीफ के पद से हटाए गए सी बी के निदेशक आलोक वर्मा , गौरतलब है कि बीते साल के अक्टूबर महीने में आलोक वर्मा ( सी बी आई के पूर्व चीफ ) तथा राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए थे ,
राकेश अस्थाना भी सी बी आई के एक बड़े अफसर हैं ,जिसके बाद इन दोनों को जबरन छुटी पर भेज दिया गया था , तब उसके बाद मामला सर्वोच्च न्यालय में गया जिसमें फैसले के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहा कि वर्मा को वापस बुलाया जाय , फिर उसके बाद 77 दिन की जबरन छुट्टी के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वापस बुलाया परन्तु उन्हें कोई भी स्वायत फैसला लेने से रोका गया , जिसके बाद वर्मा की लिए प्रधानमंत्री मोदी, मलिका अर्जुन खड़गे सहित तीन लोगों के साथ मिलकर एक सेलेक्शन कमीटी बनाई गई थी जिसका उद्देश्य यह देखना था कि आलोक वर्मा को पुनः सी बी आई का मुख्या बनाया जाय कि नही । इस कमीटी के सदस्य तथा लोक सभा मे विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे जी ने इस निर्णय का विरोध किया है , उन्होंने कहा कि बिना सी वी सी के रिपोर्ट के ऐसा करना गलत है । खबरों के मुताबिक वर्मा को अग्नि सेवा का डायरेक्ट जनरल बनाया गया है तथा अगले सी बी आई चीफ की नियुक्ति तक एम नागेश्वर राव को सी बी आई का अंतरिम चीफ नियुक्त किया गया है ।
Breaking news , CBI news , Breaking news of the Day , news In hindi , today's news in hindi , best news for hindi
Fynclick.blogspot.com
Breaking News Of The Day
सी बी आई चीफ के पद से हटाए गए सी बी के निदेशक आलोक वर्मा , गौरतलब है कि बीते साल के अक्टूबर महीने में आलोक वर्मा ( सी बी आई के पूर्व चीफ ) तथा राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए थे ,
राकेश अस्थाना भी सी बी आई के एक बड़े अफसर हैं ,जिसके बाद इन दोनों को जबरन छुटी पर भेज दिया गया था , तब उसके बाद मामला सर्वोच्च न्यालय में गया जिसमें फैसले के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहा कि वर्मा को वापस बुलाया जाय , फिर उसके बाद 77 दिन की जबरन छुट्टी के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वापस बुलाया परन्तु उन्हें कोई भी स्वायत फैसला लेने से रोका गया , जिसके बाद वर्मा की लिए प्रधानमंत्री मोदी, मलिका अर्जुन खड़गे सहित तीन लोगों के साथ मिलकर एक सेलेक्शन कमीटी बनाई गई थी जिसका उद्देश्य यह देखना था कि आलोक वर्मा को पुनः सी बी आई का मुख्या बनाया जाय कि नही । इस कमीटी के सदस्य तथा लोक सभा मे विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे जी ने इस निर्णय का विरोध किया है , उन्होंने कहा कि बिना सी वी सी के रिपोर्ट के ऐसा करना गलत है । खबरों के मुताबिक वर्मा को अग्नि सेवा का डायरेक्ट जनरल बनाया गया है तथा अगले सी बी आई चीफ की नियुक्ति तक एम नागेश्वर राव को सी बी आई का अंतरिम चीफ नियुक्त किया गया है ।
Breaking news , CBI news , Breaking news of the Day , news In hindi , today's news in hindi , best news for hindi
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box