आज की प्रमुख खबरें आज की प्रमुख खबरें इस प्रकार से है- * मोदी केबिनेट की बैठक में आज लिए गए काफी महत्वपूर्ण निर्णय, * मोदी कैबिनेट की बैठक में सिंगल ब्रांड एफडीआई को ढील दी गई है , सिंगल ब्रांड एफडीआई में यह प्रावधान किया गया है कि यदि आप 30% सामान लोकल वेंडर से खरीदते हैं तो आप अपना बिना ऑफलाइन स्टोर खोलें ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं जिससे कंपनी की जो कॉस्ट होती है वह कम हो जाएगी, इससे पहले होता था कि अगर आप 30% जो है लोकल वेंडर से सामान खरीद भी देते थे तो आपको यानी सिंगल ब्रांड स्टोर को पहले अपना ऑफलाइन स्टोर खोलना होता था और उसके बाद वह ऑनलाइन कारोबार कर सकता था जोकि अब ऐसा नहीं है । * आज की कैबिनेट बैठक में सरकार ने 60 लाख टन चीनी के एक्सपोर्ट को भी मंजूरी दी है । * मोदी कैबिनेट की आज की बैठक में 24375 करोड़ की लागत से 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है यह मेडिकल कॉलेज ऐसे स्थानों पर खोले जाएंगे जहां पर पहले से मेडिकल नहीं थे, इन कॉलेजों में कुल 15700 सीटें होंगी , कैबिनेट के इस फैसले को प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा जो है मीडिया के सामने रखा गया । * कैबिनेट...
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.