आज की प्रमुख खबरें
आज की प्रमुख खबरें इस प्रकार से है-
* मोदी केबिनेट की बैठक में आज लिए गए काफी महत्वपूर्ण निर्णय,
* मोदी कैबिनेट की बैठक में सिंगल ब्रांड एफडीआई को ढील दी गई है , सिंगल ब्रांड एफडीआई में यह प्रावधान किया गया है कि यदि आप 30% सामान लोकल वेंडर से खरीदते हैं तो आप अपना बिना ऑफलाइन स्टोर खोलें ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं जिससे कंपनी की जो कॉस्ट होती है वह कम हो जाएगी, इससे पहले होता था कि अगर आप 30% जो है लोकल वेंडर से सामान खरीद भी देते थे तो आपको यानी सिंगल ब्रांड स्टोर को पहले अपना ऑफलाइन स्टोर खोलना होता था और उसके बाद वह ऑनलाइन कारोबार कर सकता था जोकि अब ऐसा नहीं है ।
* आज की कैबिनेट बैठक में सरकार ने 60 लाख टन चीनी के एक्सपोर्ट को भी मंजूरी दी है ।
* मोदी कैबिनेट की आज की बैठक में 24375 करोड़ की लागत से 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है यह मेडिकल कॉलेज ऐसे स्थानों पर खोले जाएंगे जहां पर पहले से मेडिकल नहीं थे, इन कॉलेजों में कुल 15700 सीटें होंगी , कैबिनेट के इस फैसले को प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा जो है मीडिया के सामने रखा गया ।
* कैबिनेट के द्वारा निर्यात के लिए 6268 करोड़ की सब्सिडी का भी ऐलान किया गया , सब्सिडी सीधा ऑनलाइन ट्रांसफर के द्वारा किसानों के खातों में जाएगी ।
* आज की कैबिनेट बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला यह भी है कि कोल माइनिंग और इससे संबंधित सभी उद्योगों में एफडीआई को बढ़ाकर 100% कर दिया गया है ।
* कैबिनेट के आज के फैसले में डिजिटल मीडिया के लिए खुशखबरी आई है जिसमें 26 परसेंट एफडीआई लाया जा सकता है इससे पहले केवल टीवी और अखबार में ही एफडीआई को मंजूरी दी गई थी ।
* आज के कैबिनेट की बैठक में कॉन्ट्रैक्ट और मैन्युफैक्चरिंग को 100% मंजूरी दी गई है।
Fynclick.blogspot.com
Fynclick.blogspot.com
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box