गृहमंत्री अमित शाह का राज्यसभा में बयान कहा कश्मीर से हटाई जाएगी धारा 370 । धारा 370 क्या है , भारतीय संविधान के अनुच्छेद के तहत कश्मीर को एक विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है , जिसके अनुसार केंद्र सरकार कि कोई भी योजना बिना राज्य सरकार की सहमति से राज्य में लागू नहीं किया सकती और यह अनुच्छेद जम्मू एंड कश्मीर राज्यपाल अपना अलग संविधान बनाने की भी शक्ति देता है यहां के मुख्यमंत्री का पद किस राज्य के लिए प्रधानमंत्री के पद के बराबर होता है अर्थात राजा सरकार की अनुमति के बिना कश्मीर में केंद्र सरकार की कोई भी योजना लागू नहीं की जा सकती है धारा 370 कश्मीर को अपना अलग झंडा रखने की भी अनुमति देती है । संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर राज्य में आंतरिक कलह के नाम पर आपातकालीन स्थिति की घोषणा नहीं की जा सकती है और ना ही यहां पर केंद्र सरकार बिना राज्य सरकार की अनुमति के भारत की सशस्त्र सीमा और को भेज सकती है, जम्मू एंड कश्मीर राज्य में सशस्त्र बलों की तैनाती अफस्पा एक्ट के तहत की जाती है ।
प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र- भारत में पेट्रोलियम जो कि आधुनिक भारत की मूलभूत आवश्यकता है पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, जिसका भारी मात्रा में विदेशों से आयात किया जाता है इसके बावजूद भारत में कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर पेट्रोलियम खनिज पाया जाता है इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे उन्हीं विशेष पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्रों की- असम - असम भारत का एक प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक राज्य है जिसमें पेट्रोलियम खनिज के उत्पादन के लिए दो क्षेत्र महत्वपूर्ण है, उनमें से पहला है डिग्बोई तथा दूसरा है सूरमा घाटी प्रश्न- सूरमा घाटी नामक पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र किस राज्य के अंतर्गत आता है? उत्तर- सूरमा घाटी नामक पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र असाम राज्य के अंतर्गत आता है। गुजरात - गुजरात भी पेट्रोलियम उत्पादक राज्य है यहां पर खंभात तथा अंकलेश्वर नामक दो पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र स्थित हैं। महाराष्ट्र - महाराष्ट्र भी भारत का एक प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र है यहां पर बॉम्बे हाई नामक जगह से पेट्रोलियम का उत्पादन किया जाता है। भारत में पेट्रोलियम उत्पादन से संबंधित कुछ विशेष बिंदु- * गुजरात के...
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box