Apple Event 2019
एप्पल इवेंट 2019 , एप्पल ने इस इवेंट में आईफोन 11, आईफोन 11pro तथा आईफोन 11pro मैक्स के घोषणा की है इसके अलावा इस इवेंट में एप्पल की नई सीरीज 5 वॉच एप्पल आर्केड तथा नये आईपैड के लांच की घोषणा की, जानिए इस इवेंट की कुछ मुख्य बातें-
1) आईफोन 11- आईफोन 11 में दो कैमरे होंगे तथा यह 6 कलर्स में उपलब्ध होगा इसके साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट वाईफाई 6 तथा साथ में a30 बायोनिक प्रोसेसर होगा इसकी कीमत $699 होगी जो कि भारतीय रुपए में लगभग ₹50700 के करीब होगा ।
2) आईफोन 11pro 3 कैमरा के साथ आएगा तथा आईफोन 11pro मैक्स भी 3 कैमरा के साथ आएगा, आईफोन 11 प्रो की कीमत $999 जबकि आईफोन 11pro मैक्स की कीमत $1099 है।
आईफोन 11 आईफोन 11pro तथा आईफोन 11pro मैक्स को 20 सितंबर से फ्री बुक किया जा सकता है।
3) ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के बढ़ते बाजार को देखकर अपनी-अपनी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा एप्पल टीवी प्लस को भी लॉन्च किया है जो किसी भी नई एप्पल डिवाइस खरीदने के बाद 1 साल तक मुफ्त मिलेगी और अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन लेना चाहे तो वह 4.99 डॉलर प्रति माह होगा।
Buy This Awesome Smartphone From Samsung Click on Image ....
Buy This Awesome Smartphone From Samsung Click on Image ....
4) इस इवेंट में एप्पल ने सीरीज 5 वॉच भी लॉन्च की है जिसके जीपीएस मॉडल की कीमत लगभग 3999 डॉलर होगी,
5) इस इवेंट में एप्पल आईपैड भी लॉन्च किया है जिसकी स्क्रीन 10.4 इंच की होगी तथा जो एप्पल का 7 जनरेशन आईपॉड होगा, जिसकी कीमत $329 तय की गई है।
For more such update Subscribe Us!
Buy baby product
Here
For more such update Subscribe Us!
Buy baby product
Here

Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box