आज के प्रमुख समाचार
इसरो से संबंधित मुख्य समाचार
1. इसरो ने ट्वीट कर कहा, इसरो के प्रमुख के सिवान का नहीं है कोई भी ट्विटर अकाउंट उनके नाम से चल रहे ट्विटर अकाउंट है सारे के सारे फर्जी,
2. चंद्रयान 1 के निदेशक एम अन्नादूरै ने कहा है कि चंद्रमा पर उपस्थित बाधाएं विक्रम लेंडर को सिग्नल रिसीव करने में बाधित कर रही है ।
3. पाकिस्तानी अंतरिक्ष यात्री नमीरा सलीम ने कहा कि भारत का चंद्रयान 2 मिशन विश्व खगोल विज्ञान के लिए एक उपलब्धि ।
भारतीय सेना से संबंधित समाचार
भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने कहा कि भारत केे दक्षिणी भाग पर हो सकता है आतंकी हमला क्योंकि सेना की कमान को सर क्रीक के पास एक लावारिस वोट मिली है । इसके बाद दक्षिण भारत केेे कई राज्यों ने हाई अलर्टट जारी,
Read more English
Read more English
खेल समाचार
1) ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में हराया,
2) ट्रैक एशिया कप के पहले दिन भारत की झोली में 12 मेडल,
बैंकिंग-
एक आरटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 18 पब्लिक सेक्टर बैंक में कुल 31899 करोड़ रुपए के फ्रॉड हुए हैं, जिनमें 1197 फ्रूट के साथ एसबीआई पहले नंबर पर है, एसबीआई में कॉल 12013 करोड़ मूल्य के फ्रॉड हुए हैं ।
Subscribe us for daily short news update.
Buy Baby product here
बैंकिंग-
एक आरटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 18 पब्लिक सेक्टर बैंक में कुल 31899 करोड़ रुपए के फ्रॉड हुए हैं, जिनमें 1197 फ्रूट के साथ एसबीआई पहले नंबर पर है, एसबीआई में कॉल 12013 करोड़ मूल्य के फ्रॉड हुए हैं ।
Subscribe us for daily short news update.
Buy Baby product here
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box