Top 10 news today ( 29 march 2020)
Lockdown news today
1. दिल्ली के आनंद विहार बस स्टेशन पर लाखों लोग इकट्ठा हुए देश में चल रहे लॉक डाउन की उड़ी धज्जियां,
2. कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अमेरिका भारत को देगा ₹217100000 की आर्थिक मदद अन्य देशों को भी देखा मदद,
3. अभिनेता अक्षय कुमार ने PMCares में दिए ₹25 करोड़, बीसीसीआई ने दान किए 51 करोड़, तथा रतन टाटा ने 500 करोड़ रूपए दान किये, अन्य कई लोगों ने दान किया धन,
4. गूगल ने 340$ मिलियन का फंड छोटे उद्योगों के लिए करोना वायरस से निपटने के लिए लांच किया,
5. आर्थिक मंदी की चपेट में आ सकती है दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं- IMF
6. दुनिया भर में अब तक सामने आ चुके हैं कोरोना वायरस के 663000 मामले, मरने वालों की संख्या 30851 तथा 142000 लोग पुर्ण रुप से स्वस्थ हुए ।
7. भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 918, मरने वालों की संख्या 19 तथा 80 लोग रिकवर हो चुके हैं ।
8. जानकारों की मानें तो भारत में Lockdown की अनुमानित कीमत लगभग 120 बिलियन डॉलर होगी।
9. 10 सरकारी बैंकों का 1 अप्रैल को होगा विलय
10. Lockdown के बीच Auto Industry को हो सकता 30000crore का प्रोडक्शन लॉस।
Top News Today ( sat 28 , march , 2020)
Corona Virus News Today
1. भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 800 के पार मरने वाले लोगों की संख्या हुई 19
2. चीन को पछाड़कर कोरोना संक्रमित मामलों में अमेरिका पहले स्थान पर करोना संक्रमित मामलों की संख्या हुई एक लाख के पार, बीते 24 घंटे में 325 लोगों की मौत
3. इटली में कोरोना संकट और गहराया 24 घंटे में 969 लोगों की मौत ( एक दिन में सार्वधिक ) अब तक 51 डॉक्टर्स की भी मृत्यु हो चुकी है ।
4. अमेरिका पहले इटली दूसरे तथा चीन तीसरे नंबर पर है कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मामलों में,
5. भारत सरकार ने अपने आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान के लि कोरोना कवच नामक एंड्राइड ऐप लॉन्च किया,
Economic news Today
6. R.B.I रेपो रेट घटाया
7. लॉक डाउन के बीच सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 1.7 लाख करोड़ का कोरोना पैकेज किया जारी, इससे पहले अमेरिका 2.2 खरब डॉलर ( यह राशि भारत की जीडीपी के लगभग 70% के बराबर है) का कोरोना पैकैज जारी कर चुका है ।
8. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत के विकास दर के लक्ष्य को 2020-21 के लिए घटाकर 2.5% किया।
9. भारत में 75 लाख लोगों पर उपलब्ध है मात्र 308 वेंटिलेटर , अमेरिका में भी वेंटीलेटर्स, मास्क आदि की भारी कमी ( दुनिया के पहले स्थान का चिकित्सा सुविधाओं वाला देश है अमेरिका) , इसलिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने में ही समझदारी है।
10. लोकडाउन के बीच NTA-NEET की परीक्षाएं स्थगित।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box