Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

रेलवे ग्रुप D की आंसर की आज हो सकती है जारी !

#Fynclick Fynclick.blogspot.com Railway Group D Answer Key रेलवे के हवाले से पिछले हफ्ते मिली एक जानकारी के अनुसार वे रेलवे ग्रुप  D की आंसर की को 11 जनवरी को जारी करने वाले थे , परन्तु 11:30 तक कोई भी उत्तर कुंजी अभी तक जारी नही की गई है , यह हो सकता है कि इसमें थोड़ा और समय लगे और इसे 3 बजे के बाद वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है या हो सकता है उस  से पहले ही उत्तर कुंजी रेलवेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाय । तो बने रहहिये रेलवे की वेबसाइट के साथ और सीधा रेलवे की वेबसाइट पर जाने के लिए । यहां क्लिक करें उसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अपने पास रखे , क्योंकि इसकी आपको आवश्यकता पड़ने वाली है , इसके साथ ही आपको आपकी जन्मतिथि की आवश्कता भी पड़ेगी । यह भी पड़े सी बी आई चीफ आलोक वर्मा उनके पद से हटाये गए => ग्रुप डी उत्तर कुंजी , रेलवे ग्रुप डी उत्तर कुँजी , रेलवेज answer key , railway group d answer key , rrb group d answer key , rrb chandigarh answer key , rrb allahabad answer key , rrb ajmer answer key , rrb Secunderabad answer key , railways group  d ahmed...

सी बी आई के निर्देशक पद से हटाए गये आलोक वर्मा

#Fynclick Fynclick.blogspot.com Breaking News Of The Day   सी बी आई चीफ के पद से हटाए गए सी बी के निदेशक आलोक वर्मा , गौरतलब है कि बीते साल के अक्टूबर महीने में आलोक वर्मा ( सी बी आई के पूर्व चीफ ) तथा राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए थे ,  राकेश अस्थाना भी सी बी आई के एक बड़े अफसर हैं ,जिसके बाद इन दोनों को जबरन छुटी पर भेज दिया गया था , तब उसके बाद मामला सर्वोच्च न्यालय में गया जिसमें फैसले के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहा कि वर्मा को वापस बुलाया जाय , फिर उसके बाद 77 दिन की जबरन छुट्टी के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वापस बुलाया परन्तु उन्हें कोई भी स्वायत फैसला लेने से रोका गया , जिसके बाद वर्मा की लिए प्रधानमंत्री मोदी, मलिका अर्जुन खड़गे सहित तीन लोगों के साथ मिलकर एक सेलेक्शन कमीटी बनाई गई थी जिसका उद्देश्य यह देखना था कि आलोक वर्मा को पुनः सी बी आई का मुख्या  बनाया जाय कि नही । इस कमीटी के सदस्य तथा लोक सभा मे विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे जी ने इस निर्णय का विरोध किया है , उन्होंने कहा कि बिना सी वी सी के रिपोर्ट के ऐसा करना गलत है ।...

124 वां संविधान संशोधन विधेयक पर राज्य सभा से पास

#Fynclick Fynclick.blogspot.com 124 वां संविधान संशोधन विधेयक 124 वां संविधान संशोधन विधेयक , जोकि भारत के इतिहास में आर्थिक स्थिति को मद्दे नज़र रखते हुए  दिया जाने वाला आरक्षण का पहला प्रयोग है ,  को राज्य सभा मे पारित कर दिया गया है , गौरतलब है कि भारतीय संविधान में इससे पहले भी 49.5% का आरक्षण दिया गया है जो कि जाति के आधार पर आवंटित किया गया है , इसमे भारतीय समाज की अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग शामिल था , परन्तु अब इसमें सामान्य जाती के गरीब लोगों को भी शामिल किया गया है , जिसमें सामान्य जाती के गरीब हिंदुओ ( ब्राह्मण , राजपूत , बनिया आदि ) , मुस्लिम समुदाय , जैन , बौद्ध आदि सभी उन धर्मो के लोगो को शामिल किया गया है जिन्हें पहले आरक्षण का लाभ नही मिलता था , और अब राष्ट्रपति की संतुति के बाद यह बिल कानून बन जायेगा , आपका यह जानना भी जरूरी है कि संविधान में संशोधन अनुछेद 368 के अंतर्गत किया जाता है , और यह तब ही संभव है यदि कोई बिल दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पारित हो . इसी के साथ संविधान के अनुछेद 15 तथा 16 में भी संशोधन किया जाएगा ।

सवर्णों को दिया जाने वाला 10 प्रतिशत आरक्षण वाला बिल राज्य सभा मे विचाराधीन

Fynclick Fynclick.blogspot.com सवर्णों को दिया जाने वाला 10% आरक्षण पर संविधान में संशोधन विधेयक राज्य सभा में विचाराधीन मंगलवार को लोकसभा में भारी मतों से पारित होने के बाद सवर्णों को दिया जाना वाला 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाला 124 वां संविधान संशोधन विधेयक आज राज्य सभा में पेश किया गया है इसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री थावर चंद गहलौत ने राज्य सभा मे पेश किया है , आपको यह बता दें कि आज यानी इस बुधवार को इस शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्य दिवस है , वेसे इस साल शीतकालीन सत्र 8 जनवरी को समाप्त होना था परंतु इसे एक दिन के लिए बढ़ाया गया है , कोंग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सवर्णों  को दिए जाने वाले इस बिल यानी अद्यादेश का समर्थन किया था , कल यानी मंगलवार 8 जनवरी को लोकसभा में पेश हुए इस बिल के विपक्ष में मात्र 3 वोट पड़े थे . रेलवे ए एल पी व टेक्नीशियन के लिए रेलव ने जारी किया एग्जाम सिटी गौरतलब है कि लोकसभा तथा राज्य सभा मे पेश हुए किस भी बिल को कानून में परिवर्तित करने के लिए सदन के 2/3 यानी दो तिहाई लोगो के समर्थन की  आवश्कता होती है , अब द...

रेलवे ने जारी किया सी बी टी 2 के लिए एग्जाम शहर , यह देखें डिटेल्स

#Fynclick Fynclick.blogspot.com Railway Exam City For Railway Alp / Technician CBT2 Know your Exam City For Railway Alp And Technician CBT 2 हेलो दोस्तो स्वागत है आपका इस ब्लॉग में जिसमे आज हम आपके लिए लाए है 9 लाख लोगों के लीए खुसखबरी जी हां , जिसका था आप सभी को बे सबरी  से इंतज़ार वह पल अब आ गया है और रेलवेज ने घोषित कर दी है एग्जाम सिटी , जी हां , आज लगभग 2 बजे रेलवे ने एग्जाम सिटी का लिंक एक्टिवेट कर दिया है , जिससे आप 21 से 23 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए अपनी एग्जाम सिटी देख सकते है । और रेलवे सी बि टी 2 के एडमिट कार्ड 17 जनवरी से डाऊनलोड होना सुरु हो जाएंगे नीचे  क्लिक करके सीधा अपना एग्जाम सिटी देख सकते है । Click here for direct link इस ब्लॉग में विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद !