मैन बुकर अंतराष्ट्रीय पुरुस्कार : 2018
मैन बुकर अंतराष्ट्रीय पुरुस्कार , इस पुरुस्कार की शुरुआत 2005 में कई गयी थी , तथा 2005 से 2015 तक इस पुरस्कार को प्रत्येक दो साल में एक बार दिया जाता था परंतु 2016 से इस पुरुस्कार को प्रत्येक साल दिया जाने लगा , यह पुरस्कार अंग्रेजी भाषा मे अनुवादित पुस्तक को दिया जाता ह चाहे वह पुस्तक मूल रूप से किसी भी भाषा मे क्यों न लिखी गयी हो । यह पुरस्कार मैन बुकर पुरुस्कार का अंतराष्ट्रीय स्वरूप है ( मैन बुकर पुरुस्कार यूनाइटेड किंगडम का पुरुस्कार है जिसकी स्थापना 1969 में कई गयी थी और अंग्रेजी भाषा मे प्रकाशित पुस्तकों को प्रदान किया जाता है )
मैन बुकर पुरुस्कार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
स्थापित यह पुरुस्कार अंग्रेजी में लिखे गए उपन्यास के लिये उसके उपन्यासकार को दिया जाता है । 1969 मैं सर्वप्रथम यह पुरस्कार पी एच न्यूबी ( P.H Newby ) को उनकी पुस्तक समथिंग टू आंसर ( Something To Answer ) के लिए दिया गया था । मैन बुकर पुरुस्कार का पुराना नाम बुकर मैक कोनेल प्राइस ( Booker Mc Control Price ) है , इसे साधारणतया बुकर पुरुस्कार ( Booker Price ) भी कहा जाता है , 2017 में इसके प्राप्तकरता जॉर्ज सैंडर (George Saunders) थे , जो उन्हें उनकी पुस्तक लिंकन इन द बार्दो ( Lincoln In The Bardo ) के लिए दिया गया था , और 2018 मैं यह पुरस्कार पोलैंड की नागरिक ओल्गा टोकोजरक ( Olga Tokorczuk ) को मिला है इनकी उम्र 56 साल है , ओल्गा को यह पुरस्कार उनकी पुस्तक फ्लाइट्स ( Flights ) के लिए मिला है जिसमे उन्होंने एक काल्पनिक समुदाय स्लाव की कल्पना की है जो जीवन यापन के लिए एक जगह से दूसरी जगह घूमते रहते हैं । ओल्गा यह पुरस्कार पाने वाली पोलैंड की प्रथम महिला हैं ।
मैन बुकर पुरुस्कार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
स्थापित यह पुरुस्कार अंग्रेजी में लिखे गए उपन्यास के लिये उसके उपन्यासकार को दिया जाता है । 1969 मैं सर्वप्रथम यह पुरस्कार पी एच न्यूबी ( P.H Newby ) को उनकी पुस्तक समथिंग टू आंसर ( Something To Answer ) के लिए दिया गया था । मैन बुकर पुरुस्कार का पुराना नाम बुकर मैक कोनेल प्राइस ( Booker Mc Control Price ) है , इसे साधारणतया बुकर पुरुस्कार ( Booker Price ) भी कहा जाता है , 2017 में इसके प्राप्तकरता जॉर्ज सैंडर (George Saunders) थे , जो उन्हें उनकी पुस्तक लिंकन इन द बार्दो ( Lincoln In The Bardo ) के लिए दिया गया था , और 2018 मैं यह पुरस्कार पोलैंड की नागरिक ओल्गा टोकोजरक ( Olga Tokorczuk ) को मिला है इनकी उम्र 56 साल है , ओल्गा को यह पुरस्कार उनकी पुस्तक फ्लाइट्स ( Flights ) के लिए मिला है जिसमे उन्होंने एक काल्पनिक समुदाय स्लाव की कल्पना की है जो जीवन यापन के लिए एक जगह से दूसरी जगह घूमते रहते हैं । ओल्गा यह पुरस्कार पाने वाली पोलैंड की प्रथम महिला हैं ।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box