कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
एक संक्रामक बीमारी है जिसकी शुरुआत चीन के वुहान प्रांत से हुई थी, वुहान चीन का एक औद्योगिक प्रांत है जिसका चीन की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान है, क्रोना वायरस से दुनिया भर में 40 देशों के लगभग 83000 से ज्यादा लोग प्रभावित है तथा इससे अब तक लगभग 2750 लोगों की दुनिया बहुत है।
कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव-
कोरोना वायरस जिसका आधिकारीक नाम COVID19 है से लगभग दुनिया के सभी क्षेत्र प्रभावित है इसे प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सबसे बड़ा क्षेत्र एविएशन यानी विमानन क्षेत्र है विमानन क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था की मानी जाए तो विमानन कंपनियों को अब तक के अनुमान के अनुसार लगभग 30 बिलियन डॉलर का राजस्व नुकसान हो सकता है, विमानन क्षेत्र के बाद अगर हम दूसरे क्षेत्र की बात करें तो पर्यटन उद्योग को भी इसे काफी नुकसान होगा तथा वैश्विक स्मार्टफोन निर्माताओं खासकर आईफोन की पेरेंट्स कंपनी एप्पल को भी इससे भारी नुकसान हो सकता है, कोरोना वायरस एक पैनडेमिक है , पैनडेमिक वह बीमारी होती है,जो तेजी से चलती है और जिससे काफी मौतें होती हैं 2009 में फैला स्वाइन फ्लू एक प्रकार का पैनडमिक था, जो सूअरों से फैला था , क्रोना वायरस से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें और फेस मास्क पहने।

Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box