एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दी यह सुविधा
SBI Breaking news today
एसबीआई के ग्राहकों को अब अपने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी,
क्या होता है न्यूनतम बैलेंस?
न्यूनतम अकाउंट बैलेंस (minimum account balance ) किसी भी सेविंग अकाउंट में रखना अनिवार्य होता था एसबीआई की विभिन्न प्रकार के सेविंग अकाउंट जैसे मेट्रो, non-metro, तथा ग्रामीण इलाकों में खोले गए बचत खातों में ग्राहकों को 1000 से ₹3000 तक MAB मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन करना होता था और जब ग्राहक इस एम ए बी को मेंटेन नहीं करते थे तो उनके अकाउंट पर ₹5 से ₹15 तक की पेनल्टी लगा दी जाती थी एसबीआई के इस निर्णय के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 44 करोड़ ग्राहकों को सुविधा मिलना तय हो गया है।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box