Herd Immunity
Herd Immunity दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है Herd जिसका मतलब होता है "झुंड" तथा दूसरा शब्द है " इम्यूनिटी ( Immunity ) " , जिसका मतलब होता है रोग प्रतिरोधक क्षमता, रोग प्रतिरोधक क्षमता विश्व के सभी जीवो में पाई जाती है कुछ में यह कम होती है तो कुछ में अधिक।
Herd Immunity का प्रयोग-
इसका प्रयोग कर मनुष्य को वायरस से संक्रमित होने से बचाया जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो व्यक्ति किसी भी बाह्य जीव से ग्रसित हो जाता है तथा उसके बाद वह उस बीमारी से निजात पा लेता है तो इसका सीधा सीधा अर्थ यह होता है कि उस व्यक्ति के शरीर ने बाहर से आने वाले उस एंटीजन से लड़ने के लिए अपने अंदर एंटीबॉडीज बना लिए हैं, यदि यह एंटीबॉडीज एंटीजन से ज्यादा शक्तिशाली होते हैं तो मनुष्य का शरीर रोगों से ग्रसित नहीं होता है।
यह शब्द उस वक्त चर्चा में आया जब यूनाइटेड किंगडम ने लोग डाउन करने से मना कर दिया वह कहा कि वह अब Herd Immunity का प्रयोग करेंगे।
उदाहरण - Herd Immunity न केवल मनुष्यों में बल्कि अन्य जीवो में भी उत्पन्न हो जाती है जैसे जब किसान अपनी फसलों में पेस्टिसाइड यानी कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं तो कीट मर जाते हैं, परंतु कुछ कीट ऐसे होते हैं जो कीटनाशक के प्रयोग से बच जाते हैं, इसके बाद वे कीटों की ऐसी प्रजाति को विकसित करते हैं जिन पर इस प्रकार के कीटनाशक का प्रभाव नहीं पड़ता है, इसीलिए कृषि विज्ञानियों को कीटनाशकों पर और अधिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट करना पड़ता है।
* सामान्य थे आपने देखा होगा कि यदि कोई व्यक्ति एक बार किसी रोग से ग्रसित हो जाता है तथा उस रोग से ठीक हो जाने के बाद उस व्यक्ति को वह रोग नहीं होता है , जैसे - छोटी माता आदि।

Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box