What is rights issue ( राइट ईश्यु क्या होता है ) in stock market and why company issue right shares in hindi ?
What is Rights Issue In share market hindi ?
राइट्स इश्यू ( Rights Issue ) स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी के द्वारा अपने वर्तमान शेयरधारकों से उन्हे नये शेयर देकर पैसा उठाने की एक प्रक्रिया है।
जैसे- 30 अप्रैल 2020 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 15:1 का राइट्स इश्यू ने जारी किया है , इसका मतलब यह है कि वे वर्तमान शेयर धारक जिनके पास रिकॉर्ड डेट ( रिकॉर्ड डेट वह तारिख होती है जो कंपनी के द्वारा निर्धारित की जाती है इसके बाद खरीदे गए शेयरों पर कोई राइट इश्यू जारी नहीं किया जाता , उदाहरण के लिए यदि किसी राइट इश्यू की रिकॉर्ड डेट 5 मई हो तो इसका मतलब है कि अगर आपको राइट इश्यू चाहिए हो तो आपको कंपनी का शेयर 5 मई से पहले खरीदना पड़ेगा) तक रिलायंस के 15 शेयर हैं उन्हें रिलायंस 1 शेयर और इश्यू करेगा, जिसका मूल्य वर्तमान शेयर मूल्य से कम होगा।
Why Companies Issues Right Shares in Hindi?
कंपनियों के राइट्स इश्यू ( Rights Issue ) लाने के पीछे निम्न कारण हो सकते हैं-
1. कंपनी को अपना कर्ज कम करना हो,
2. कंपनी को पूंजी की आवश्यकता हो,
3. कंपनी को अपना प्रोजेक्ट पूरा करना हो,
4. कंपनियां अपने विस्तार के लिए भी राइट्स इश्यू जारी कर सकती हैं।
How Companies raise fund in hindi?
IPO-
इनिशियल पब्लिक ऑफर, जब किसी प्राइवेट कंपनी के द्वारा पहली बार अपनी कंपनी को स्टॉक मार्केट पर लिस्ट किया जाता है। इस प्रक्रिया के द्वारा कंपनियां अपने लिए फंड एकत्रित करती है।
Rights Issues-
इनिशियल पब्लिक ऑफर के बाद भी यदि कंपनी को इक्विटी मार्केट से फंडरेज करना हो तो वे अपने वर्तमान शेयरधारकों के लिए नए शेयर जारी करते हैं जिसके द्वारा फंड एकत्रित किया जाता है। इसमें केवल वर्तमान शेयर धारक सम्मिलित हो सकते हैं।
FPO-
यदि राइट इश्यू जारी करने के बाद भी कंपनी को जितना पैसा चाहिए था उतना ना मिले तब कंपनी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर लाती है, जिसमें कोई भी व्यक्ति, या इंस्टिट्यूशन सम्मिलित हो सकता है।
Reliance industries Rights Issue News in Hindi -
भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राइट्स इश्यू का मूल्य 53125 करोड रुपए है, इसके लिए कंपनी 41 करोड़ नई इक्विटी शेयर जारी करेगी, राइट्स इश्यू के लिए प्रत्येक शेयर का मूल्य 1257 रुपए होगा जो कि वर्तमान मूल्य से लगभग 14% कम है।
मार्च 2020 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऊपर 161035 करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसे कम करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना राइट्स इश्यू को लेकर आई है। इस राइट इश्यू के बाद रिलायंस के ऊपर 64310 करोड रूपए का कर्ज़ रह जाएगा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना ऑयल रिफायनरी कारोबार सऊदी अरामको को बेचकर इस कर्ज को भी चुका लेगी यह मुकेश अंबानी की 2021 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज को कर्ज मुक्त कंपनी बनाने के लक्ष्य का एक भाग है।
मार्च 2020 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऊपर 161035 करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसे कम करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना राइट्स इश्यू को लेकर आई है। इस राइट इश्यू के बाद रिलायंस के ऊपर 64310 करोड रूपए का कर्ज़ रह जाएगा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना ऑयल रिफायनरी कारोबार सऊदी अरामको को बेचकर इस कर्ज को भी चुका लेगी यह मुकेश अंबानी की 2021 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज को कर्ज मुक्त कंपनी बनाने के लक्ष्य का एक भाग है।

Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box