* भूगोल के नामकरण एवं इस विषय को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित करने का श्रेय यूनान के निवासियों को जाता है।
* सर्वप्रथम " भौगोलिक तत्वों का क्रमबद्ध समावेश " किसने किया था?
- भौगोलिक तत्वों का क्रमबद्ध समावेश , सर्वप्रथम " हिकेटियस " ने अपनी पुस्तक " जस पीरियोडस " में किया था , जिसका शाब्दिक अर्थ " पृथ्वी का वर्णन " होता है ।
* अध्ययन के लिए भूगोल को 19 वीं शताब्दी में मान्यता मिली।
* बीसवीं सदी के आरंभ में भूगोल मनुष्य और पर्यावरण के पारस्परिक संबंध के अध्ययन के रुप में विकसित हुआ,
इसकी दो विचारधाराएं थी-
* भूगोल में " संभववाद " से क्या तात्पर्य है?
- संभववाद के अनुसार मनुष्य अपने प्रर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ है तथा वह प्रकृति प्रदत्त अनेक संभावनाओं को अपनी इच्छा के अनुसार उपयोग कर सकता है, संभववाद के समर्थक भूगोलवेता - वाइडल-डि-ला ब्लाश और फैब्रे हैं।
* भूगोल में " निश्चयवाद " क्या है?
- निश्चयवाद के अनुसार मनुष्य के सारे काम पर्यावरण द्वारा निर्धारित होते हैं, इसके अनुसार मनुष्य को स्वेच्छा अनुसार कुछ करने की स्वतंत्रता कम है, निश्चयवाद के समर्थक भूगोलवेत्ता रिटर, रैटजेल ( नवीन निश्चयवाद का संस्थापक ) , एलन सेम्पुल और हटिंगटन हैं ।
भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
* भूगोल का जनक कौन है- हिकेटियस
* वर्तमान भूगोल का जनक किसे कहा जाता है- अलेक्जेंडर वॉन हंबोल्ट
* व्यवस्थित भूगोल का जनक किसे कहा जाता है- इरेटोस्थनीज
* ज्योग्राफिका शब्द का प्रथम प्रस्तावक कौन था ( भूगोल शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था था ) - इरेटोस्थनीज नें,
* भौतिक भूगोल का जनक कौन है- पॉलीडोनियम,
* सांस्कृतिक भूगोल का जनक किसे माना जाता है- कार्ल-ओ-सावर को,
* गणितीय भूगोल का संस्थापक किसे माना जाता है- थेल्स व एनेक्सीमींडर को,
*विश्व ग्लोब का निर्माता कौन है- माट्रिन बैहम
* विश्व मानचित्र के निर्माणकर्ता कौन है- एनेक्सीमींडर
* भौगोलिक विश्वकोश का रचनाकार किसे माना जाता है- स्ट्राबो को,
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box