मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की थी, बाबर एक उत्तरवर्ती मुगल शासक था, बाबर तुर्क था तथा साथ ही साथ वह एक सुन्नी मुसलमान था। बाबर ने मुगल वंश की स्थापना के साथ-साथ पद पादशाही की स्थापना भी की थी जिसके तहत शासक को बादशाह कहा जाता था।
1) मुगल वंश की स्थापना किसने की थी?
उत्तर - बाबर ने,
2) पद पादशाही की स्थापना किसने की थी?
उत्तर- बाबर ने,
3) बाबर कौन था?
उत्तर - बाबर मुगल वंश का संस्थापक व शासक था, जो तुर्क एवं सुन्नी मुसलमान था।
बाबर ( 1526- 1530 )
1) बाबर का जन्म कब हुआ था?
उत्तर - बाबर का जन्म फरवरी 1483 ईस्वी में हुआ था।
2) बाबर के पिता का नाम क्या था?
उत्तर - बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा था , जो फरगना नामक छोटे राज्य के शासक थे।
3) बाबर फरगना की गद्दी पर कब बैठा?
उत्तर- 1494 में,
4) बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की थी?
उत्तर - 1507 में,जिसे अभी तक किसी तैमूर शासक ने धारण नहीं किया था ।
5) बाबर के कितने पुत्र थे?
उत्तर - 4
जिनके नाम -
हुमायूं
कामरान
असकरी
तथा हिंदाल था।
उत्तर - पांच बार
उत्तर - बाबर का भारत के विरुद्ध पहला आक्रमण यूसूफ जाई जाति के विरुद्ध था जो 1519 में किया गया था , इस अभियान में बाबर ने बाजौर और भेरा को अपने अधिकार में कर दिया था ।
8) तुगलमा युद्ध नीति का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
उत्तर - बाबर ने, पानीपत के प्रथम युद्ध में,
उत्तर - बाबर ने , पानीपत के प्रथम युद्ध में,
बाबर द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध-
1) पानीपत का प्रथम युद्ध कब और किसके मध्य हुआ?
उत्तर - पानीपत का प्रथम युद्ध 21अप्रैल 1526 इब्राहिम लोदी एवं बाबर के मध्य हुआ था, जिसमें बाबर की जीत होती है।
2) खानवा का युद्ध कब और किसके मध्य हुआ था?
उत्तर - खानवा का युद्ध 17 मार्च 1527 को , राणा सांगा एवं बाबर के मध्य हुआ था जिसमें बाबर की जीत हुई ।
3) चंदेरी का युद्ध कब और किसके मध्य हुआ था?
उत्तर- चंदेरी का युद्ध 29 जनवरी 1528को बाबर और मेदनी राय के मध्य हुआ था, इस युद्ध में बाबर की विजय होती है।
4) घाघरा का युद्ध कब और किसके मध्य हुआ था?
उत्तर- घाघरा का युद्ध 6 मई 1529 बाबर और अफगानों के मध्य हुआ था, जिसमें बाबर की विजय होती है।
प्रश्न- मध्यकाल का प्रथम शासक जो युद्ध के मैदान में मारा गया था?
उत्तर- इब्राहिम लोदी मध्यकाल का प्रथम शासक था जो युद्ध के मैदान में वीरगति को प्राप्त हुआ था, उसके साथ उसका मित्र ग्वालियर का राजा विक्रमजीत भी वीरगति को प्राप्त हुआ था।
प्रश्न- हुमायूं ने कोहिनूर हीरा कहां से प्राप्त किया था?
उत्तर- हुमायूं ने कोहिनूर हीरा ग्वालियर के दिवगंत राजा विक्रमजीत के परिवार से प्राप्त किया था ।
प्रश्न- किस मुगल शासक ने कलंदर की उपाधि धारण की थी?
उत्तर- बाबर वह मुगल शासक था जिसने कलंदर की उपाधि धारण की थी यह उपाधि उसे उसकी उदारता के लिए दी गई थी।
प्रश्न- जिहाद का नारा किसने दिया था?
उत्तर- जिहाद का नारा बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा के खिलाफ दिया था।
प्रश्न- बाबर ने गाजी की उपाधि कब धारण की थी?
उत्तर- बाबर ने खानवा के युद्ध के बाद गाजी की उपाधि धारण की थी।
प्रश्न- राणा सांगा की मृत्यु कब हुई थी?
उत्तर- राणा सांगा की मृत्यु 30 जनवरी 1528 को हुई थी।
प्रश्न- बाबर ने किस बंगाल शासक के साथ व कब संधि की थी?
उत्तर- बाबर ने बंगाल के शासक नुसरत शाह के साथ 1529 में संधि की थी, इस संधि के अनुसार एक दूसरे की संप्रभुता का सम्मान का वादा करते हुए नुसरत शाह ने अफगान विद्रोहियों को शरण न देने का वचन दिया था ।
प्रश्न- बाबर की मृत्यु कब व कितने वर्ष की आयु में हुई थी?
उत्तर- बाबर की मृत्यु 48 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर 1530 को आगरा में हुई थी।
प्रश्न- बाबर को कहां दफनाया गया था?
उत्तर- बाबर को प्रारंभ में आगरा के आराम बाग में दफनाया गया था तथा बाद में उसके द्वारा चुने गए स्थान काबुल में उसे दफनाया गया।
प्रश्न- बाबर की मातृभाषा क्या थी?
उत्तर- बाबर की मातृभाषा तुर्की थी, इसके साथ-साथ बाबर अरबी व फारसी का भी अच्छा ज्ञाता था।
प्रश्न- बाबरनामा की रचना किसने व किस भाषा में की थी?
उत्तर- बाबरनामा बाबर की आत्मकथा है जिसकी रचना बाबर ने की थी, बाबरनामा तुर्की भाषा में लिखी गई थी, जिस का फारसी में अनुवाद अब्दुल रहीम खानखाना ने किया था ।
प्रश्न- मुबईयान नामक पद्य शैली का जन्मदाता किसे माना जाता है?
उत्तर- मुबईयान नामक पद्य शैली का जन्मदाता बाबर को माना जाता है।
प्रश्न- बाबर किसका अनुयाई था?
उत्तर- बाबर नक्शबंदी सूफी ख्वाजा उबैदुल्ला अहरार का अनुयायी था ।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box