सारगैसो सागर व उसकी विशेषता-
सारगैसो सागर उत्तरी अटलांटिक महासागर में 20 डिग्री से 40 डिग्री उत्तरी अक्षांशों के मध्य स्थित है, सारगैसो सागर 35 डिग्री से 75 डिग्री पश्चिमी देशांतर के मध्य स्थित है। सारगैसो सागर के चारों ओर महासागरीय जलधाराएं प्रवाहित होती है, यह गल्फ स्ट्रीम महासागरीय जलधारा, कनारी महासागरीय जलधारा तथा उत्तरी विषुवत रेखीय जलधाराओं के बीच स्थित एक शांत जल का क्षेत्र है क्योंकि इसके तट पर एक मोटी तथा जड़ रहित समुद्री घास तैरती है जिसे पुर्तगाली भाषा में सारगैसम (Sargassum) कहते हैं, इसी घास के ऊपर इस समुद्र का नाम सारगैसो समुद्र पड़ा है। सारगैसो सागर 11000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है जहां पर अटलांटिक की सर्वाधिक लवणता 37% तथा औसत वार्षिक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक मिलता है, सारगैसो सागर को सर्वप्रथम स्पेन के नागरिकों ने देखा था।
सारगैसो सागर की विशेषता-
सारगैसो सागर 20 से 40 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 35 से 75 डिग्री पश्चिमी देशांतर के मध्य स्थित एक शांत जल का क्षेत्र है जिसके चारों ओर महासागरीय जलधाराएं बहती है, यहां पर अटलांटिक की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है, सारगैसो सागर को महासागरीय मरुस्थल के नाम से भी जाना जाता है।
सारगैसो सागर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-
इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने के बाद आप निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर आसानी से समझ व दे पायेंगे-
बहुत ही कमाल का ज्ञान आपने अपनी वेबसाइट के माध्यम से दिया है .
ReplyDelete