उत्तराखंड के प्रमुख मेले-
इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे उत्तराखंड में लगने वाले प्रमुख मेलों के बारे में और जानेंगे वे किस जिले में लगते हैं, आइए शुरू करते हैं उत्तराखंड के प्रमुख मेलों के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों को-
देहरादून जिले के प्रमुख मेले
देहरादून जिले में निम्न पांच मेले लगते हैं-
1) चंडी देवी मेला देहरादून में लगता है।
2) भद्रराज मेला देहरादून में लगता है।
3) झंडा मेला ( सन् 1676 से गुरु राम राय के जन्मदिवस पर) देहरादून में लगता है।
4) टपकेश्वर मेला, शिवरात्रि के दिन देहरादून जिले में लगता है।
5) नुणाई मेला , देहरादून के जौनसार क्षेत्र में लगता है इस मेले का मुख्य संबंध भेड़ पालकों से है।
उत्तरकाशी जिले के प्रमुख मेले
उत्तरकाशी जिले में निम्न दो मेले लगते हैं-
1) बिस्सु मेला , उत्तरकाशी में लगता है।
2) माघ मेला, उत्तरकाशी जिले में लगता है।
पिथौरागढ़ जिले के प्रमुख मेले
पिथौरागढ़ जिले के प्रमुख मेले निम्नलिखित हैं-
1) नागपंचमी मेला, पिथौरागढ़ जिले में लगता है।
2) जौलजीबी मेला, पिथौरागढ़ जिले में लगता है।
3) थल मेला , पिथौरागढ़ जिले में लगता है।
चंपावत जिले के प्रमुख मेले
चंपावत जिले के प्रमुख मेले निम्नलिखित हैं-
1) बग्वाल मेला , चंपावत जिले में लगता है।
2) लड़ीधुरा मेला चंपावत जिले में लगता है।
3) मानेश्वर मेला, चंपावत जिले में लगता है।
4) पूर्णागिरी मेला , चंपावत जिले में लगता है।
नैनीताल जिले के प्रमुख मेले
नैनीताल जिले के प्रमुख मेले निम्नलिखित हैं-
1) सीतावनी मेला, नैनीताल में लगता है।
2) नंन्द सतशी मेला नैनीताल में लगता है।
3) चित्रशिला मेला, नैनीताल में लगता है।
टिहरी गढ़वाल जिले के प्रमुख मेले
1) विकास मेला,
2) कुस्नापुरी मेला,
3) रणभूत कौथिग मेला
पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख मेले-
1) भुवनेश्वरी देवी मेला
2) दनगल मेला
3) गिर मेला या गिन्दी का मेला
4) बैकुंठ चतुर्दशी मेला
5) ताड़केश्वर मेला
चमोली के प्रमुख मेले-
1) हरियाली पुडा मेला,
2) गौचर मेंला
अल्मोड़ा के मेले-
1) गणनाथ मेला
2) स्यालदे बिखौति मेला
3) नंदा देवी मेला
4) श्रावणी मेला ( जागेश्वर धाम में )
5) सोमनाथ मेला
उत्तराखंड के अन्य प्रमुख मेले-
* जियारानी मेला- रानीबाग नैनीताल
* नौठा कौथिग मेला- कुमाऊं/ गढ़वाल
* उत्तरायणी मेला- संम्पूर्ण उत्तराखंड ( विशेषतः बागेश्वर )
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box