इस आर्टिकल में आज हम पढ़ेंगे चुंबकीय पदार्थों ( Diamagnetic Substances ) के बारे में,क्या होते हैं चुंबकीय पदार्थ ( Diamagnetic Substances ) व कितने होते हैं उनके प्रकार, आईए विस्तार से जानते हैं इस आर्टिकल में-
चुंबकीय पदार्थ ( Magnetic Substances)-
वे पदार्थ दिन में चुंबकीय गुण पाए जाते हैं चुंबकीय पदार्थ कहलाते हैं।
चुंबकीय के पदार्थों के प्रकार (Types of Magnetic Substances)-
चुंबकीय पदार्थ मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं-
1. प्रतिचुंबकीय पदार्थ (Diamagnetic Substances)
2. अनुचुंबकीय पदार्थ (Paramagnetic Substances)
3. लौह चुंबकीय पदार्थ ( Ferromagnetic Substances)
चुंबकीय पदार्थों (magnetic substances) के प्रकारों को याद करने की ट्रिक-
Dia_Para_Ferroo
1. प्रतिचुंबकीय पदार्थ (Diamagnetic Substances)- प्रतिचुंबकीय पदार्थ वे पदार्थ होते हैं, जो चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की विपरीत दिशा में चुंबकीय हो जाते हैं।
प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थों के उदाहरण-
A. जस्ता, एक प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थ है।
B. बिस्मथ, एक प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थ है।
C. तांबा, एक प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थ है।
D. चांदी, एक प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थ है।
E. सोना, एक प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थ है।
F. हीरा, एक प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थ है।
G. नमक, एक प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थ है।
H. जल, एक प्रतिचुंबकीय (Diamagnetic) पदार्थ है।
2. अनुचुंबकीय पदार्थ (Paramagnetic Substances)- अनु चुंबकीय पदार्थ वे पदार्थ हैं, जो चुंबकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की दिशा में थोड़ी सी (कम से कम) चुंबकीय हो जाते हैं।
अनु चुंबकीय पदार्थों के उदाहरण ( Examples of Paramagnetic Substances)-
A. प्लैटिनम, एक अनु चुंबकीय पदार्थ (Paramagnetic Substance) का उदाहरण है।
B. क्रोमियम, एक अनु चुंबकीय पदार्थ (Paramagnetic Substance) का उदाहरण है।
C. सोडियम, एक अनु चुंबकीय पदार्थ (Paramagnetic Substance) का उदाहरण है।
D. एलुमिनियम, एक अनु चुंबकीय पदार्थ (Paramagnetic Substance) का उदाहरण है।
E. ऑक्सीजन, एक अनु चुंबकीय पदार्थ (Paramagnetic Substance) का उदाहरण है।
3. लौह चुंबकीय पदार्थ (Ferromagnetic Substances)- लौह चुंबकीय पदार्थ वे पदार्थ होते हैं, जो चुंबकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की दिशा में प्रबल रूप से चुंबकीत हो जाते हैं।
लौह चुंबकीय पदार्थों के उदाहरण (Examples of Ferromagnetic Substances)-
A. लोहा, लौह चुंबकीय पदार्थ ( Ferromagnetic Substance) का उदाहरण है।
B. निकल, लौह चुंबकीय पदार्थ ( Ferromagnetic Substance) का उदाहरण है।
C. कोबाल्ट, लौह चुंबकीय पदार्थ ( Ferromagnetic Substance) का उदाहरण है।
D. इस्पात, लौह चुंबकीय पदार्थ ( Ferromagnetic Substance) का उदाहरण है।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box