ह्यूमन राइट्स वॉच क्या है?
ह्यूमन राइट्स वॉच अमेरिका स्थित एक गैर लाभकारी संस्था है, इसकी स्थापना 1978 में हेललंस्की वॉच के रूप में की गई थी, इसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है।
ह्यूमन राइट्स वॉच का उद्देश्य-
ह्यूमन राइट्स वॉच अमेरिका का सबसे बड़ा मानव अधिकार संगठन है, इसका उद्देश्य दुनिया भर में मानव अधिकारों के हो रहे उल्लंघन की तरफ अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींचना है।
ह्यूमन राइट्स वॉच एक ऐसा संगठन है जो कमजोर अल्पसंख्यकों, शरणार्थियों, युद्ध से ग्रसित देश के नागरिकों तथा जरूरतमंद बच्चों के मानव अधिकारों की रक्षा करता है।
ह्यूमन राइट्स वॉच विश्वभर की सरकारो तथा सैन्य समूह को उनके कानून, नीतियों और कार्य करने की पद्धति को लागू करने या उनमें बदलाव करने का निर्देश भी देता है, ताकि वहां उपस्थित व्यक्तियों के मानव अधिकारों का उल्लंघन न हो व वे लोग एक गरिमामय जीवन जी सकें।
हाल ही में क्यों चर्चा में रहा था ह्यूमन राइट्स वॉच?
ह्यूमन राइट्स वॉच एक अमेरिकी मानवाधिकार संस्था है, जिसने हाल ही में इजराइल पर आरोप लगाया है कि वह फिलिस्तीन के लोगों के प्रति रंगभेद की नीति अपना रहा है और ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा कि इसराइल ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि वह अपने देश में यहूदी वर्चस्व को मजबूत बनाएं रख पाए।
"आप Fynclick पढ़ रहे हैं , आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें अपने अनुभव अवश्य ( कमेंट शेक्शन में ) शेयर करें, और अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर कर हमारी अच्छा कंटेंट बनाने में मदद करें- धन्यवाद"- Team Fynclick 🙏
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box