Fynclick
Fynclick.Blog
Fynclick Blog
Fynclick.Blogspot.com
Fynclick.Blog
Fynclick Blog
Fynclick.Blogspot.com
महत्वपूर्ण विटामिन्स एवं उनके रासायनिक नाम
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक और परीक्षा उपयोगी टॉपिक की जो कि लिया गया है जीव विज्ञान यानी बायोलॉजी से , आइये जानते है क्या है वो महत्वपूर्ण टॉपिक और कैसे हम उसे याद कर सकते है
तो याद करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमे यह पता होना चहिये की विटामिन कितने प्रकार के होते है
तो मै आपको बता दूं कि हमारे पास मुख्य रूप से 6 प्रकार के विटामिन है परंतु यहां हम केवल 6 विटामिन के रसायन नाम न पड़कर 12 विटामिन के रासायनिक नाम पढ़ेंगे । आप बोलेंगे ऐसा क्यों ? तो मैं आपको बता दू की यहाँ हम विटामिन B के 7 प्रकारों के बारे में भी पढ़ेंगे जोकि है विटामिन B1 , B2 , B3 , B5 , B6 , B7 व B12
तो आइए शुरू करते है-
1. सबसे पहले बात विटामिन ए के रासायनिक नाम की जोकि होता है रेटिनॉल
2. दूसरे नंबर पर बात विटामिन बी की जिसके हमारे पास 7 प्रकार हैं उनमें से सबसे पहले बात विटामिन
B1 : इस विटामिन का रासायनिक नाम थाइमिन होता है ।
B2 : इस विटामिन का रासायनिक नाम राइबोफ्लेविन होता है ।
B3 : इस विटामिन का नाम नियासिन होता है ।
B5 : इस विटामिन का नाम पेंटाथिनिक एसिड होता है ।
B6 : इस विटामिन का रासायनिक नाम पैरोडोक्सीन होता है ।
B7 : इस विटामिन का नाम बायोटिन होता है ।
B12 : इस विटामिन का रासायनिक नाम साइनो कोबलमिन है तथा इसमें कोबाल्ट नामक तत्व पाया जाता है |
3 . अब बात करते है विटामिन सी के रासायनिक नाम की तो यह एस्कोर्बिक एसिड होता है ।
4. विटामिन डी का रासायनिक नाम कैल्सिफेरोल होता है ।
5. विटामिन ई का रासायनिक नाम टोकोफेरोल होता है ।
6. और अंत मे बात करते है विटामिन के की तो इसका रासायनिक नाम फ़ॉलो क्विनोन होता है ।
------------------------------------------------------*********************************
# Save Water
# Save Electricity
# Save Environment
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box