भारत के इतिहास के बारे में विदेशी यात्रियों से मिलने वाली प्रमुख जानकारियां
भारतीय इतिहास के बहुत से प्रमुख स्रोत है परंतु उनमें से कुछ महत्वपूर्ण स्रोत हैं समकालीन लेखकों के यात्रा वृतांत तथा उनकी पुस्तकें-
यूनानी रोमन लेखक-
1- हेरोडोटस को इतिहास का पिता कहा जाता है इसने पांचवी सदी पूर्व हिस्टोरिका का नामक अपनी पुस्तक में भारत तथा फारस यानी वर्तमान इरान का वर्णन किया है परंतु इसका विवरण भी अफवाहों तथा अनुश्रुतियों पर आधारित है ।
2- मेगस्थनीज सेल्यूकस निकेटर का राजदूत था जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था इसने अपनी पुस्तक इंडिका में मौर्य युगीन समाज एवं संस्कृति का उल्लेख किया है ।
3- डाईमेकस सीरियल नरेश आंतियोकस का राजदूत था यह बिंदुसार के दरबार में आया था इसका विवरण भी मौर्यकालीन राजनीति से संबंधित है ।
4- डायोनिसियस मिस्र के राजा टॉलमी फिलेडेल्फस का राजदूत था जो अशोक के दरबार में आया था ।
5- टालमी ने भारत का भूगोल नामक पुस्तक की रचना की थी दूसरी शताब्दी में,
6- नेचुरल हिस्ट्री नामक पुस्तक के रचयिता प्लिनी हैं।
यह भी पढ़ें-
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box