Uttarakhand General Knowledge In Hindi
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान: उत्तराखंड का परिचय
1) उत्तराखंड में 2 मंडल है, जिनमें से पहला मंडल है कुमाऊं मंडल है, जिसकी स्थापना 1854 में हुई थी, इसका मुख्यालय नैनीताल में स्थित है,इसमें सम्मिलित जिले नैनीताल, अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ , उधम सिंह नगर ,बागेश्वर तथा चंपावत हैं ।
2) उत्तराखंड में स्थित दूसरा मंडल है गढ़वाल मंडल है, जिसकी स्थापना 1969 में हुई थी इसका मुख्यालय पौड़ी में है और इसमें चमोली , उत्तरकाशी , देहरादून , पौड़ी , टिहरी , हरिद्वार तथा रुद्रप्रयाग जिले सम्मिलित हैं ।
3) उत्तराखंड के प्रमुख जिले एवं उनके स्थापना वर्ष-
देहरादून की स्थापना कब हुई थी- 1817 में
पौड़ी गढ़वाल की स्थापना कब हुई थी- 1840 में
अल्मोड़ा तथा नैनीताल जिलों की स्थापना कब हुई- 1891 में
टिहरी जिले की स्थापना कब हुई थी- 1949 में
पिथौरागढ़ उत्तरकाशी तथा चमोली जिलों की स्थापना कब हुई थी- 1960 में
हरिद्वार जिले की स्थापना कब हुई थी- 1988 में
रुद्रप्रयाग चंपावत तथा बागेश्वर जिलों की स्थापना कब हुई थी- 1997 में
4) उत्तराखंड की प्रमुख जिले एवं उनका मुख्यालय-
देहरादून-मुख्यालय देहरादून
पौड़ी-मुख्यालय पौड़ी
अल्मोड़ा-मुख्यालय अल्मोड़ा
नैनीताल-मुख्यालय नैनीताल
टिहरी-मुख्यालय नई टिहरी
पिथौरागढ़-मुख्यालय पिथौरागढ़
उत्तरकाशी-मुख्यालय उत्तरकाशी
चमोली-मुख्यालय गोपेश्वर
हरिद्वार-मुख्यालय हरिद्वार
उधम सिंह नगर-मुख्यालय रुद्रपुर
रुद्रप्रयाग-मुख्यालय रुद्रप्रयाग
चंपावत-मुख्यालय चंपावत
बागेश्वर-मुख्यालय बागेश्वर
5) उत्तराखंड के जिले एवं वहां उपस्थित विधानसभा सीटें-
देहरादून- विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 10
( देहरादून, विकासनगर, धर्मपुर, राजपुर, डोईवाला, सहसपुर एवं चकराता)
हरिद्वार- विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 11
( रुड़की, पिरान कलियर, मंगलौर, भेल, ज्वालापुर, झबरेड़ा,लक्सर, खानपुर, हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण तथा भगवानपुर )
टिहरी गढ़वाल-विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 6
( टिहरी, घनसाली, देवप्रयाग, नरेंद्र नगर, प्रताप नगर, धनोल्टी )
पौड़ी गढ़वाल- विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 6
( यमकेश्वर, कोटद्वार, चौबट्टाखाल, लैंसडाउन, पौड़ी, श्रीनगर )
नैनीताल-विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 6
( लाल कुआं, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, भीमताल, कालाढूंगी )
पिथौरागढ़-विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 4
( डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, धारचुला )
अल्मोड़ा- विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 6
( द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, अल्मोड़ा, जागेश्वर, सोमेश्वर )
उधम सिंह नगर- विधानसभा सीटों की संख्या 9 ( जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, खटीमा, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता )
चमोली-विधानसभा सीटों की संख्या 3
( बद्रीनाथ, कर्ण प्रयाग एवं थराली)
चंपावत- विधानसभा सीटों की संख्या 2
( चंपावत, लोहाघाट )
बागेश्वर- विधानसभा सीटों की संख्या 2
( कपकोट , बागेश्वर )
रुद्रप्रयाग-विधानसभा सीटों की संख्या 2
( रुद्रप्रयाग, केदारनाथ )
उत्तरकाशी- विधानसभा सीटों की संख्या 3
( गंगोत्री यमुनोत्री एवं पुरोला )
उत्तराखंड में अनुसूचित जाति ( SC ) के लिए आरक्षित सीटें- 13 सींटे
राजपुर, देहरादून
ज्वालापुर, हरिद्वार
झबरेड़ा, हरिद्वार
भगवानपुर, हरिद्वार
घनसाली, टिहरी गढ़वाल
पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल
नैनीताल, नैनीताल
गंगोलीहाट, पिथौरागढ़
सोमेश्वर, अल्मोड़ा
बाजपुर, उधम सिंह नगर
थराली, चमोली
बागेश्वर, बागेश्वर
पुरोला, उत्तरकाशी
उत्तराखंड में अनुसूचित जनजाति( ST ) के लिए आरक्षित सीटें- 2
चकराता- देहरादून
नानकमत्ता- उधम सिंह नगर
यह भी पढ़ें-
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box