CONVENTION ON THE CONSERVATION OF MIGRATORY SPECIES OF WILD ANIMAL
" जितना इस धरती पर मनुष्यों का अधिकार है उतना ही इस धरती पर अधिकार है वन्यजीवों का, वन्य जीव हमारी पारिस्थितिकी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमारी पारिस्थितिकी ही नहीं वरन हमारे पर्यावरण के लिए भी वन्यजीवों का अत्यधिक महत्व है"
कन्वेंशन ऑन द कंजर्वेशन ऑफ माइग्रेटरी स्पीशीज ऑफ वाइल्ड इसे कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज यानी " सीएमएस " या " बोन कन्वेंशन " भी कहा जाता है,
इसका लक्ष्य विभिन्न देशों से भिन्न-भिन्न देशों में जाने वाले प्रवासी पक्षियों को उनकी लाइन की सीमा के अंदर संरक्षण प्रदान करना है ( CMS is an international agreement that aims to conserve migratory e species with in their migratory ranges )
=> यह समझौतासं राष्ट्र संघ के पर्यावरण प्रोग्राम का हिस्सा है ।
=> इसका पूरा नाम कन्वेंशन ऑन द कंजर्वेशन ऑफ माइग्रेटरी स्पीशीज ऑफ वाइल्ड एनिमल है।
=> इसका संबंध वन्य जीव संरक्षण से है।
=> इस समझौते पर 6 नवंबर 1979 को जर्मनी के बॉन शहर में हस्ताक्षर किए गए थे, इसलिए इसे बोन कन्वेंशन के नाम से भी जाना जाता है ।
=> यह समझौता 1 नवंबर 1983 से लागू हुआ ।
=> बोन समझौते में वर्तमान में 129 सदस्य देश हैं।

Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box