Breaking News Today
क्रिप्टोकरंसी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगाया गया आज बुधवार 4 मार्च 2020 को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हटा दिया गया है।
क्या होती है क्रिप्टोकरंसी?
क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार का डिजिटल कोड होता हैया एक प्रकार की काल्पनिक मुद्रा होती है, जिसकी माइनिंग की जाती है और माइनिंग से बनने वाली करेंसी को हम क्रिप्टो करेंसी कहते हैं, डाटा माइनिंग एक जटिल प्रक्रिया है , क्रिप्टो करेंसी कई प्रकार की हो सकती हैं इनमें से प्रमुख है बिटकॉइन जो की दुनिया की सबसे महंगी (मूल्य के आधार पर) है, रिपन,डोजी काइन , लिब्रा आदि,
क्रिप्टो करेंसी को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी द्वारा ट्रैक किया जाता है, ब्लॉकचेन एक प्रकार का सेंट्रलाइज्ड लेजर होता है जिसमें किसी भी प्रकार का संदिग्ध उपयोग संभव नहीं है। इसकी जानकारी हम भविष्य में आने वाली वीडियो में देखेंगे,
आरबीआई ने भारत में क्रिप्टोकरंसी लेन देन को क्यों मान्यता नहीं दी थी-
1) आरबीआई ने क्रिप्टोकरंसी में लेन-देन को इसलिए मान्यता नहीं दी थी क्योंकि क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से टेरर फंडिंग, काले धन को सुरक्षित रखना आज जगह पर उपयोग किया जा सकता है।
2) क्रिप्टो करेंसी का कोई मूल आधार नहीं है।
3) क्रिप्टो करेंसी के मूल्य में होने वाला उतार-चढ़ाव अत्यधिक होता है जबकि एक साधारण मुद्रा का यह गुण होता है कि उसमें होने वाला उतार-चढ़ाव बहुत ही निम्न होता है। वास्तविक मुद्रा अपना मूल्य किसी मूल्य आधार से लेती है,
"A currency drive it's value from underlying asset"
उदाहरण के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया उतने ही मूल्य की मुद्रा का निर्गमन कर सकता है जितना कि उसके पास सोना हो, जबकि क्रिप्टोकरंसी में ऐसा नहीं होता है क्रिप्टोकरंसी अपने मूल्य को उसके खरीददारों से ड्राइव करती है,
बिटकॉइन की बात की जाए तो इसकी वैल्यू 2009 में लगभग $0.003 के करीब थी यानी 2009 में बिटकॉइन लगभग मूल्य विहीन था जबकि 2020 की बात की जाए तो इसकी वर्तमान कीमत लगभग $8700 यानी लगभग
₹6,42,000 है, बिटकॉइन के मूल्य में हुई यह वृद्धि बिटकॉइन के भविष्य में बढ़ने वाले मूल्य के कारण हो रही है यह माना जाता रहा है कि भविष्य में बिटकॉइन्स की या क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतें बढ़ेंगी, क्रिप्टोकरंसी की कीमतें बढ़ने का एकमात्र उद्देश्य यह माना जाता है की क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग सीमित मात्रा में होती है उदाहरण के लिए अगर बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी की बात की जाए तो इन्हें केवल 2 करोड़ 1000000 की संख्या में ही माइन किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box