क्या कोई भी आपको व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर देता है, इससे कैसे बचें ( How-to-block-someone-adding-you-in-unwanted-whatsapp-group )
How-to-block-someone-adding-you-in-unwanted-whatsapp-group
व्हाट्सएप आजकल एक महत्वपूर्ण संचार माध्यम है, जिससे विभिन्न प्रकार के सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है, इसमें एक फीचर ग्रुप का भी होता है, जिसमें 1 से अधिक लोग शामिल होते हैं तथा सामूहिक रूप से सूचना का आदान प्रदान करते हैं।
कभी-कभी यह व्हाट्सएप ग्रुप आपके लिए सरदर्द बन जाते हैं जब आपको आपकी मर्जी के बिना किसी ऐसे ग्रुप में ऐड कर दिया जाता है जहां पर आपके काम की कोई भी बात नहीं होती है, आप उस ग्रुप से बाहर निकल जाते हैं फिर भी ग्रुप एडमिन के पास आपका मोबाइल नंबर होता है और वह आपको फिर से ऐड कर देता है, इससे बचने के लिए हम आपको एक सेटिंग बताने जा रहे हैं इसे कर कर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपको किस ग्रुप में शामिल होना है और किस में नहीं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-
1) अपनी व्हाट्सएप की सेटिंग में प्रवेश करें
2) उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें, उसके बाद आपके फोन पर निम्न प्रकार की विंडो ओपन होगी -
3) प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद आपके फोन पर निम्न प्रकार की विंडो ओपन होगी-
4) अब आपको ग्रुप पर क्लिक करना है, जिसके बाद निम्न प्रकार की विंडो ओपन होगी-
5) अब आपको एवं निर्धारित करना होगा कि आपको दूसरे तीसरे ओपन में से कौन सा ऑप्शन चुनना है
A) अगर आप पहले ओपन को चुनते हैं तो आपको केवल वही लोग अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं जो आपके कांटेक्ट में हैं, यानी आपके फोन लिस्ट में हैं,
B) यदि आप तीसरा ऑप्शन चुनते हैं तो आप उन कांटेक्ट लोगों को मैनुअली ब्लॉक कर सकते हैं, जो आपको बार-बार ग्रुप में ऐड कर रहे हैं और आप उस ग्रुप में नहीं रहना चाहते ।
C) पहला वाला ऑप्शन चुनने पर आपको कोई भी कहीं से भी ग्रुप में शामिल कर सकता है, हम आपको यही रिकैमैण्ड करते हैं कि आप अपने फोन में दूसरे या तीसरे ऑप्शन में से कोई ऑप्शन ही चुने।
अगर आपको जो पोस्ट पसंद आई है तो आप सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।




Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box