SIP IN MUTUAL FUND
एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, यह म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है, जिससे हम या निवेशक म्यूचुअल फंड में कुछ यूनिट खरीद सकता है परंतु म्यूचुअल फंड में कई प्रकार से यूनिटस खरीदी जा सकती हैं, इसी में से एक तरीका है एसआईपी।
SIP WITH EXAMPLE
इसमें म्यूचुअल फंड में समय-समय पर निवेश किया जाता है यहां निवेश प्रतिदिन हफ्ते आदि अवधियों के समय अंतराल पर किया जा सकता है यह सब कुछ निवेशक पर निर्भर करता है, अगर आपको बेसिक्स नहीं पता है तो आप हमारे ब्लॉग पर दी गई अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, अब हम यह उदाहरण से समझेंगे की एसआईपी हम कैसे कर सकते हैं-
Weekly SIP Option-
माना रमेश एक निवेशक है जो एक म्यूच्यूअल फंड में प्रति सप्ताह निवेश करना चाहता है और वह यह निवेश 1 महीने की अवधि तक करना चाहता है अब हम जानेंगे 1 सप्ताह की अवधि चुनने पर उसके निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा, जैसा कि आप जानते हैं म्यूच्यूअल फंड यूनिट्स जो होती है वह परिसंपत्तियों पर निर्भर करती है और यह परिसंपत्तियों विभिन्न प्रकार की होती है परंतु इस उदाहरण में हम केवल इक्विटी म्युचुअल फंड के बारे में ही बात करेंगे तथा वह प्रति सप्ताह ₹100 का निवेश करना चाहते हैं, पहले सप्ताह म्यूचल फंड की एनएवी ₹20 है,
1st Week - 5 units
दूसरे सप्ताह म्यूच्यूअल फंड की एनएवी बढ़कर ₹25 हो गई
2nd Week- 4 Units
तीसरे सप्ताह म्यूचल फंड की एनएवी ₹10 हो गई
3rd Week- 10 Units
चौथे सप्ताह म्यूच्यूअल फंड की एनएवी ₹20 रही
4th Week - 5 Units
इस प्रकार रमेश को महीने में ₹400 निवेश करने पर कुल 24 Units की प्राप्ति हुई।
अब हम एक यूनिट का औसत मूल्य निकालेंगे= निवेश की गई राशि/ प्राप्त यूनिट्स
= ₹16.66
माना अब रमेश अपनी इस एसआईपी को बंद कर देता है तथा अपने निवेश को निवेशक ही रहने देता है तथा हम यह मान लेते हैं कि 1 साल बाद म्यूच्यूअल फंड की एनएवी ₹40 हो गई इस प्रकार रमेश को निम्न रिटर्न मिलेगा= 40*24=₹960
नेट रिटर्न= 960-400= ₹540
इस प्रकार साप्ताहिक एसआईपी ऑप्शन लेने से दीर्घकाल में हमें अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा व लघु समय में होने वाले उतार-चढ़ाव से हमारे निवेश को बचाएगा।
Monthly SIP Option-
माना महेश एक निवेशक है जो विभिन्न एनएवी में बाजार में ₹1000 महीना निवेश करता है आप जानते हैं कि किस प्रकार उसका निवेश प्रभावित होगा-
NAV(₹) UNIT
1st Month- 20 50
2nd Month- 15 66.66
3rd Month- 25 40
4th Month- 10 100
5th Month- 30 33.33
6th Month- 25 40
7th Month- 20 50
8th Month- 15 66.66
9th Month- 20 50
10th Month-25 40
11th Month- 30 33.33
12th Month- 25 40
इस प्रकार हमें 610 यूनिट मिलेंगी,
यदि 1 साल बाद म्यूचल फंड की एनएवी ₹100 हो जाती है तो हमारे द्वारा निवेश की गई राशि ₹61000 हो जाएगी, क्योंकि हमारी औसत एनएवी 21.66 आई है तथा वर्तमान में यह ₹100 है तो हमें होने वाला शुद्ध लाभ 100-21.66= 78.34*610=₹47784
ऊपर दिए गए उदाहरणों में एनएवी में भारी उतार-चढ़ाव दिखाया गया है यह केवल गणना को सरल बनाने के लिए किया गया है ताकि हमारी समझ में आसानी से चीजें आ सके वास्तविक परिदृश्य में चीजें भिन्न हो सकती है।
@SupportUs
Via @Paypal ID Pradeepratgaliandgroup123@gmail.com
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box