कौन है किम जोंग उन?
किम जोंग उन उत्तर कोरिया के शासक हैं या यूं कहें वह उत्तर कोरिया के तानाशाह है।किम जोंग उन खबरों में क्यों है?
किम जोंग उन आधुनिक समय के सबसे क्रूर राष्ट्रीय अध्यक्ष है, नॉर्थ कोरिया में इसकी हर एक बात मान जाती है, तथा बात न मानने पर वह अपने ही देश के लोगों की हत्या कर देता है यहां तक कि अपने रिश्तेदारों की |किम जोंग उन खबरों में इसलिए है क्योंकि जब 15 अप्रैल को वे अपने स्थापना दिवस पर नहीं दिखे तो इस बात में अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींचा और यह अटकलें लगाई जाने लगी कि वह बीमार है क्योंकि किम जोंग उन उत्तर कोरिया में होने वाली हर एक उत्सव या मीटिंग में दिखाई देते हैं।
उत्तर कोरिया का इतिहास
किम जोंग उन का परिवार जब कोरिया एक राष्ट्र था यानी 1950 का दशक उसके बाद जब कोरिया युद्ध हुआ तो यह उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया में परिवर्तित हो गया जिसके बाद उत्तर कोरिया की सत्ता किम जोंग उन के दादा के हाथों में आई तथा उसके बाद उनके पापा के हाथों में आई तथा 2013 में उनकी मृत्यु के बाद नॉर्थ कोरिया की सत्ता किम जोंग उन के हाथों में है ।किम जोंग उन की उम्र कितनी है?
किम जोंग उन की वास्तविक उम्र को किम जोंग उन ने छुपा रखा है परंतु विशेषज्ञों की माने तो उसका जन्म 1982 से 1984 के मध्य हुआ था।
किम जोंग उन के बाद उत्तर कोरिया की सत्ता कौन संभालेगा ?
उत्तर कोरिया की राजनीति में किम जोंग उन यूं अनुपस्थित हो जाना किसी को भी रास नहीं आ रहा है, परंतु उत्तर कोरिया ने अपना उत्तराधिकारी पहले ही चुन लिया है, किम जोंग उन के बाद उत्तर कोरिया की सत्ता पर उसकी बहन किम यो जोंग का अधिकार होगा।
क्या किम जोंग उन मर गया है ?
किम जोंग मरा है कि नहीं, इस बात की आधिकारिक पुष्टि अब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने नहीं की है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि उनके किम जोंग उन के साथ बहुत अच्छे संबंध है और उनकी मरने की खबर अफवाह है,
* इस बीच चीन ने भी अपने कुछ चिकित्सकों को उत्तर कोरिया भेजा है।
* उत्तर कोरिया की मीडिया ने किम जोंग उन पर चुप्पी क्यों शाधी हुई है यह भी एक चिंता का विषय है।
क्या किम जोंग उन मर गया है ?
किम जोंग मरा है कि नहीं, इस बात की आधिकारिक पुष्टि अब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने नहीं की है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि उनके किम जोंग उन के साथ बहुत अच्छे संबंध है और उनकी मरने की खबर अफवाह है,
* इस बीच चीन ने भी अपने कुछ चिकित्सकों को उत्तर कोरिया भेजा है।
* उत्तर कोरिया की मीडिया ने किम जोंग उन पर चुप्पी क्यों शाधी हुई है यह भी एक चिंता का विषय है।

Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box