SIPRI क्या है?
SIPRI का पूरा नाम स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ( Stockholm International Peace Research Institute - SIPRI ) है, इसकी स्थापना 6 मई 1966 को स्वीडन के द्वारा की गई थी, इस संस्था का प्रमुख कार्य हथियारों से संबंधित सूचना को एकत्रित करना है।
2020 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 2019 में $1917 Billion ( यह वैश्विक जीडीपी का 2.2% है ) मूल्य के हथियार विभिन्न देशों के द्वारा खरीदे गए, 2019 में खरीदी गई राशि में 2018 के मुकाबले 3.6% की वृद्धि दर दर्ज की गई।
2019 में देखी गई यह वृद्धि दर 2010 के बाद हथियार खरीद में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है।
दुनिया के टॉप 5 देश-
United States-
अमेरिका ने 2019 में हथियारों पर कुल $732 Billion का खर्च किया जो पिछले साल के मुकाबले 5.3% ज्यादा है। यह दुनिया के कुल सैन्य खर्च का 38% है।
China -
चीन ने 2019 में हथियारों की खरीद पर कुल 261 बिलियन डॉलर खर्च किए, जो कि पिछले साल के मुकाबले 5.1% अधिक है।
India -
भारत नें 2019 में $71.1 Billion के हथियार खरीदे, जो 2018 में किए गए सैन्य खर्च से 6.8% ज्यादा है ।
Russia
Saudi Arabia
इस रिपोर्ट में पहली बार दुनिया के टॉप 3 देशों में पहली बार दो एशियन देश शामिल है,
दुनिया के टॉप 5 देशों के द्वारा 2019 में हथियारों की खरीद में किए गए कुल खर्च का 62% योगदान दिया गया,
2019 में हथियारों की खरीद पर किए गए कुल खर्च का यदि वैश्विक प्रति व्यक्ति खर्च निकाला जाए तो वह $249 के लगभग होगा।
इसका अर्थ जो है कि 2019 में प्रत्येक व्यक्ति की सिक्योरिटी पर 249 डॉलर का औसतन खर्चा हुआ।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box