Refraction of light its laws and examples in hindi-
इस आर्टिकल में हम जानेंगे प्रकाश के अपवर्तन के बारे में, क्या होता है प्रकाश का अपवर्तन? तरन्तु इससे पहले हम यह जान लेते हैं कि प्रकाश क्या होता है,
प्रकाश- प्रकाश एक प्रकार की ऊर्जा होती है जो विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में संचारित होती है, जिसका ज्ञान हमें आंखो द्वारा प्राप्त होता है, प्रकाश का तरंग दैर्ध्य 3900 अंगस्ट्रोम से लेकर 7800 Ao होता है,
Refraction of light (प्रकाश का अपवर्तन)-
जब प्रकाश की किरण एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में प्रवेश करती है तो वह दोनों माध्यमों को अलग करने वाले तल पर अभिलंबवत आपाती होने पर बिना मुड़े सीधा निकल जाती है,परंतु यदि प्रकाश की किरण तिरछा आपाती होती है तो वह अपनी मूल दिशा से विचलित हो जाती है,यही परिघटना प्रकाश का अपवर्तन कहलाती है।
जब कोई प्रकाश किरण विरल माध्यम (rarer medium) से सघन माध्यम (densor medium) तो वह दोनों माध्यमों के पृष्ठ पर खींचें गए अभिलंब की ओर झुक जाती है,
इसी के ठीक विपरीत यदि प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती हैं तो वह दोनों माध्यमों के बीच खींचे गए अभिलंब से दूर हट जाती है,
परंतु वह किरण जो अभिलंब के समांतर प्रवेश करती है उसके पथ में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
Law related to refraction of light (प्रकाश के अपवर्तन के नियम)-
प्रकाश के अपवर्तन से संबंधित दो नियम है इसलिए प्रकाश के अपवर्तन से संबंधित नियम निम्नलिखित हैं-
1. आपतित किरण, अभिलंब तथा अपवर्तित होने वाली किरण तीनों एक ही तल पर स्थित होनी चाहिए,
2.कन्ही दो माध्यमों के लिए आपतन कोण की ज्या (sine) तथा अपवर्तन कोण ज्या (sine) के मान का अनुपात एक नियतांक होता है।
अर्थात sin (i)/sin(r)= नियतांक
इसी नियतांक को पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक कहते हैं तथा इसी नियम को स्नेल का नियम भी कहते हैं।
किसी माध्यम का अपवर्तनांक अलग-अलग रंगों के प्रकाश के लिए अलग-अलग होता है तथा तरंगदैर्ध्य बढ़ने के साथ विशेष रंग की प्रकाश किरण के अपवर्तनांक का मान कम होता जाता है। इस प्रकार लाल रंग का अपवर्तनांक सबसे कम जबकि बैंगनी रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है।
किसी माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक निर्वात में प्रकाश की चाल तथा उस माध्यम में प्रकाश की चाल के अनुपात के बराबर होता है।
निरपेक्ष अपवर्तनांक =
निर्वात में प्रकाश की चाल/माध्यम में प्रकाश की चाल
Refraction of light example (प्रकाश के अपवर्तन के उदाहरण)-
प्रकाश के अपवर्तन के उदाहरण निम्नलिखित हैं-
1) द्रव में आधा डूबी हुई सीधी छड़, टेढ़ी दिखाई देती है, यह प्रकाश के अपवर्तन का उदाहरण है।
2) आकाश में तारे टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं, यह प्रक्रिया भी प्रकाश के अपवर्तन का उदाहरण है।
3) सूर्योदय होने से पहले तथा सूर्यास्त होने के बाद भी सूर्य हमें दिखाई देता है, यह भी प्रकाश के अपवर्तन के कारण होता है।
4) पानी से भरे किसी बर्तन की तली में पड़ा हुआ सिक्का ऊपर उठाई हुआ दिखाई पड़ता है, इसका कारण भी प्रकाश का अपवर्तन है।
5) जल के अंदर रह रही मछली उसकी वास्तविक गहराई से ऊपर उठी हुई प्रतीत होती है, यह भी प्रकाश के अपवर्तन का उदाहरण है।
यह भी पढ़ें-
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box