Current affairs today in hindi- DRDO की हल्की बुलैट प्रुफ जैकेट
हाल ही में भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( Defence Research and Development Organisation-1958 ) की रक्षा सामग्री भंडार और अनुसंधान एवं विकास अनुप्रयोग प्रयोगशाला कानपुर ने भारतीय सेना के लिए लाइट बुलेट प्रूफ जैकेट को विकसित किया है, इस लाइट बुलेट प्रूफ जैकेट का वजन 9 किलो होगा जो कि पहले मौजूद बुलेट प्रूफ जैकेट के वजन से 1.4 किलो कम है, इस बुलेट प्रूफ जैकेट को फ्रंट हार्ड आर्म पैनल (FHAP) कहां गया है जिसका परीक्षण टर्मिनल बैलेस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री (TBRL) चंडीगढ़ में किया गया, यह हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट BIS ( Bureau of Indian Standards) के सुरक्षा मानकों के अनुरूप डिजाइन की गई है।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box