Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

रेलवे भर्ती बोर्ड : ग्रुप डी ( परीक्षा की तिथि घोषित )

मुख्य हिंदी समाचार हिंदी समाचार #FynClick रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए भले ही रेलवे का ऑफिसियल नोटिफिकेशन न आया हो , मगर विभिन्न समाचार पत्रों ने दावा किया है कि इस परीक्षा का आयोजन पांच चरणों  मैं किया जाएगा । जिसमे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह परीक्षा आवेंदन करने वाले के नाम के हिसाब से आयोजित की जाएगी , जिसमे सबसे पहले 12 अगस्त को जिनका नाम A, B , T , Q , O , L , F , E  से शुरु होता है कि परीक्षा आयोजित की जाएगी । उसके बाद जिनका नाम R , Y , H , N शुरू होता है उनकी परीक्षा 18 अगस्त को ली जाएगी । तथा K , M ,V  नाम वाले  आवेदकों की परीक्षा 26 अगस्त को कराई जाएगी , जबकि C , I , S नाम वाले आवेदकों की परीक्षा 9 सितंबर को आयोजित होगी , और परीक्षा का पांचवां और अंतिम चरण 16 सितंबर को आयोजित होगा जिसमें   U , W , X , Y ,Z वाले आवेदक भाग लेंगे । तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले निकाले जा सकते है ।