Important Question Of Uttarakhand GK 1. हिलांस  किस व्यक्ति का प्रसिद्ध काव्य संग्रह  है- हिलांस भगवती चरण निर्मोही  जी का काव्य संग्रह है। 2. डॉक्टर शिव प्रसाद सिंह डबराल चारण  का जन्म  किस गांव में हुआ था- डॉ शिव प्रसाद सिंह डबराल चरण का जन्म पौड़ी  गढ़वाल के गहली गांव  में हुआ था। 3. सुमित्रानंदन पंत जी  को कब पद्म भूषण  से सम्मानित किया गया- सुमित्रानंदन पंत जी को 1961  में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 4. उत्तराखंड के किस ज्योतिष विद्वान  को भारतीय ज्योतिष अनुसंधान संस्थान  ने अभिनव बाराहमिहिर  की उपाधि से अलंकृत किया था- अभिनव बारहमिहिर की उपाधि मुकुंद राम बड़थ्वाल  को भारतीय ज्योतिष अनुसंधान संस्थान ने प्रदान की। 5. उत्तराखंड के किस जिले में सहसपुर विधानसभा क्षेत्र है- देहरादून में, 6. कॉमन पीकॉक  को उत्तराखंड की राज्य तितली  कब घोषित किया गया था- 2016 में, 7. उत्तराखंड के प्रथम महाधिवक्ता - मेहरबान सिंह नेगी, 8. उत्तराखंड के प्रथम मुख्य सचिव थे - अजय विक्रम सिंह, 9. उत्तराखंड पर शासन करने वाली  प्रथम राजनीतिक शक्ति कौन सी थी- उत्तराखंड पर शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक...
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.