#Fynclick   Fynclick.blogspot.com   #Do You Know   1. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न  है जिसकी सुरूआत 1954 में हुई थी और इसको प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन  थे ।   2. भारत रत्न प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला  इंद्रा ग़ांधी थी जिनको 1971 में भारत रत्न मिला था ।   3. भारत रत्न को मरणोपरांत  प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति लाल बहादुर शास्त्री जी थे जिनको 1966 में भारत रत्न दिया गया था ।   4 . भारत रत्न प्राप करने वाले प्रथम विदेशी व्यक्ति  खान अब्दुल गफ्फार खान थे इन्हें 1987 में भारत रत्न मिला था ।   5. मदर टेरेसा को सन 1980 में , जबकि भीम राव अम्बेडकर को भारत रत्न 1990 में मरणोपरांत दिया गया था ।   If you Like This Subscribe Free.....   #FynclickFacts   And Comment Which Fact was new for you....  
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.