What is Inner line permit   Inner line permit     इनर लाईन परमिट क्या है?   इनर लाइन परमिट  , जैसे कि शब्दों से ही ज्ञात हो रहा है कि इसका मतलब एक प्रकार के परमिट से है, परंतु कैसा परमिट? और कहां प्रयुक्त होता है? इनर लाईन परमिट  का प्रयोग ज्यातर उत्तर पूर्वी भारत के जिलों में होता है , उत्तर पूर्वी भारत के जिलों में कोई भी नागरिक बिना प्रशासनिक अनुमति के 24 घंटे से ज्यादा नहीं रह सकता है चाहे वह भारत का नागरिक ही क्यों न हो ,     "Help us to grow Click on the ad 🤗 "     Inner Line Permit Duration-    सामान्यतः इनर लाईन परमिट  दो प्रकार से लिया जाता है   एक टूरिस्ट के लिए तथा दूसरा नौकरी के लिए,   इनर लाइन परमिट  को एक दिन एक हफ्ते 1 महीने 6 महीने या 1 साल के लिए किया जा सकता है।       States where Inner Line Permit is mandatory     इनर लाइन परमिट  भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में से सिक्किम , अरुणाचल प्रदेश  , आसाम  तथा नागालैंड  आदि राज्यों में लागू है इसके अलावा इनर लाइन परमिट  जम्मू कश्मीर व लद्दाख क्षेत्र एवं अंडमान निकोबार तथा लक्ष्यदीप के क्षेत्रों  पर भी लागू होत...
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.