आज का मुख्य हिंदी समाचार   मुख्य हिंदी समाचार   समाचार   #FynClick     फीफा फुटबाल विश्वकप 2018 : फुटबॉल का महाकुंभ         फीफा यानी Federation Internationale de Football Association  (FIFA)  या  International Federation of Association Football .     फीफा अंतराष्ट्रीय फुटबॉल को नियंत्रित करता है व इसके लिए नियम व कानून बनाता है , फीफा का दूसरा मुख्य कार्य अंतराष्ट्रीय  स्तर पर फुटबॉल मैच का आयोजन करना भी है ।     फीफा की स्थापना 21 मई 1904 को हुई थी , इसका मुख्यालय ज्यूरिख स्वीटजरलैंड (Zurich , Switzerland ) मैं स्थित है । फीफा के द्वारा सर्वप्रथम 1930 मैं विश्व कप ( पुरुष वर्ग ) का आयोजन किया था , तथा महिला विश्व कप की शुरुआत 1991 मैं हुई थी ।      वर्तमान में फीफा के सदस्य देशों की संख्या 211 है । वर्तमान में इसके अध्यक्ष Gianni Infantino हैं । धातव्य है कि फीफा विश्व कप , ओलंपिक खेलों के बाद दुनिया में देखा जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा खेल है । फीफा विश्व कप 2018 का आयोजन रूस मैं होगा ।     जिसमे दुनिया भर की 32 सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीमें भाग लेंगी ।   फीफा ...
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.