क्या है प्रसिद्ध केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य वाद 1973? क्या उद्देशिका संविधान का भाग है? यही वह सवाल है जिस पर केसवानंद भारती बनाम केरल राज्य वाद 1973 में उच्चतम न्यायालय ने यह कहा था की उद्देशिका संविधान का अंग है और संविधान को संवैधानिक आधार के प्रकाश में पढ़ा और निर्वचित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही इस केस में उच्चतम न्यायालय ( supream court ) ने यह स्पष्ट किया था कि भारतीय संविधान की उद्देशिका को भारतीय जनता ने स्वयं को प्रदान किया और भारतीय संविधान को अपनाया भी है ( यानी सरल शब्दों में उद्देश्यिका से यह पता चलता है कि भारत के लोगों ने उद्देशिका को स्वयं को दिया और भारतीय संविधान को अपनाया)।
Current Affairs , Current Affairs In Hindi, General Knowledge, Uttarakhand General Knowledge, General Knowledge In Hindi, Study Material For UPSC, STATE PSC, PSC, SSC Etc.