What is rights issue ( राइट ईश्यु क्या होता है ) in stock market and why company issue right shares in hindi ?
  What is Rights Issue In share market hindi ?           राइट्स इश्यू ( Rights Issue )  स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी के द्वारा अपने वर्तमान शेयरधारकों से उन्हे नये शेयर देकर पैसा उठाने की एक प्रक्रिया है।   जैसे- 30 अप्रैल 2020 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 15:1 का राइट्स इश्यू ने जारी किया है , इसका मतलब यह है कि वे वर्तमान शेयर धारक जिनके पास रिकॉर्ड डेट ( रिकॉर्ड डेट वह तारिख होती है जो कंपनी के द्वारा निर्धारित की जाती है इसके बाद खरीदे गए शेयरों पर कोई राइट इश्यू जारी नहीं किया जाता , उदाहरण के लिए यदि किसी राइट इश्यू की रिकॉर्ड डेट 5 मई हो तो इसका मतलब है कि अगर आपको राइट इश्यू चाहिए हो तो आपको कंपनी का शेयर 5 मई से पहले खरीदना पड़ेगा) तक रिलायंस के 15 शेयर हैं उन्हें रिलायंस 1 शेयर और इश्यू करेगा, जिसका मूल्य वर्तमान शेयर मूल्य से कम होगा।     Why Companies Issues Right Shares in Hindi?     कंपनियों के राइट्स इश्यू  ( Rights Issue  ) लाने के पीछे निम्न कारण हो सकते हैं-   1. कंपनी को अपना कर्ज कम करना हो,   2. कंपनी को पूंजी की आवश्यकता हो,   3. कंपनी को अपना प्रोजेक्ट...