Oscar Award 2020 In Hindi
ऑस्कर अवॉर्ड का वास्तविक नाम अकैडमी अवॉर्ड्स है।
यह पुरस्कार फिल्म के क्षेत्र में दिया जाता है।
इस पुरस्कार को Academy of motion picture arts and sciences के द्वारा दिया जाता है।
ऑस्कर अवार्ड या अकैडमी अवॉर्ड्स की शुरुआत 16 मई 1929 को हुई थी।
2020 में दिया गया ऑस्कर अवॉर्ड इसका 92 वां संस्करण था इसलिए इसे 92nd एकेडमी अवार्ड भी कहा जाता है।
2020 में ऑस्कर अवार्ड की घोषणा 10 फरवरी को की गई,
ऑस्कर अवार्ड 2020: एक नजर में-
1) ऑस्कर अवार्ड 2020 में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली फिल्म- पैरासाइट थी
इसने कुल 4 पुरस्कार जीते,
जबकि ऑस्कर अवार्ड 2020 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म जोकर थी, इसे कुल 11 नॉमिनेशन मिले ।
2) 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर अवार्ड कोरियाई फिल्म पैरासाइट को मिला, इसी के साथ पैरासाइट पहली विदेशी बेस्ट पिक्चर फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली मूवी बन गई,
3) बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड 2020 के ऑस्कर में पैरासाइट के डायरेक्टर बोंग जून हो ( Bong Joon Ho ) को मिला,
4) बेस्ट एक्टर- जोक्विन फोनिक्स ( Joaquin Phoenix ) , जोकर ( Joker ) के लिए,
5) बेस्ट एक्ट्रेस- रेनी जेलवीगर ( Renee Zellweger ) को मिला,
6) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रेड पीट ( Brad Pitt ), वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड फिल्म के लिए,
7) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लौरा ड्रैन ( Laura Dern ) , मैरिज स्टोरी मूवी के लिए,
8) बेस्ट डॉक्युमेंट्री- अमेरिकन फैक्ट्री
9) बेस्ट एनीमेटेड फिल्म- टॉय स्टोरी 4
ऑस्कर में भारत-
ऑस्कर में भारत के द्वारा भेजी गई पहली एंट्री 1957 में बनी फिल्म मदर इंडिया थी जो हिंदी तथा उर्दू भाषा में बनी थी वह इसके डायरेक्टर महबूब खान थे, तथा यह ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाली पहली भारतीय फिल्म थी, इसके बाद 1928 में मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे तथा 2001 में बनी आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान को भी ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था।
भारत के द्वारा 2018 में न्यूटन को जबकि 2019 में असमिया भाषा में बनी फिल्म विलेज रॉकस्टार को तथा 2020 में गली ब्वॉय को ऑस्कर में भेजा गया था , जिन्हें कोई भी नॉमिनेशन प्राप्त नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें 👇
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box